विदेश

बोरिस जॉनसन ने कहा- युद्ध से पहले पुतिन ने दी थी मिसाइल हमले की धमकी

लंदन: ब्रिटेन (Britain) के पूर्व PM बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने 24 फरवरी, 2022 को मास्को द्वारा यूक्रेन (Ukraine) पर आक्रमण शुरू करने से पहले उन्हें फोन कॉल कर मिसाइल हमले की धमकी दी थी।

उन्होंने यह बात BBC के ‘पुतिन वर्सेज द वेस्ट’ (‘Putin vs the West’) नामक डॉक्यूमेंट्री में की, जिसका प्रसारण सोमवार को होगा।

बोरिस ने कहा, पुतिन ने मुझे धमकी दी, कहा, ‘बोरिस, मैं तुम्हें चोट नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन एक मिसाइल के साथ इसमें केवल एक मिनट लगेगा।’

बोरिस जॉनसन ने कहा- युद्ध से पहले पुतिन ने दी थी मिसाइल हमले की धमकी- Boris Johnson said – Putin had threatened missile attack before the war

BBC ने बताया कि…

पूर्व PM ने यह भी कहा कि उन्होंने पुतिन (Putin) को चेतावनी दी थी कि यूक्रेन (Ukraine) पर आक्रमण करने से पश्चिमी प्रतिबंध लगेंगे और रूस (Russia) की सीमाओं पर नाटो सैनिकों की संख्या बढ़ेगी।

BBC ने बताया कि उन्होंने पुतिन को यह कहकर रूसी सैन्य कार्रवाई (Russian Military Action) को रोकने की कोशिश की कि यूक्रेन निकट भविष्य में नाटो में शामिल नहीं होगा।

बोरिस जॉनसन ने कहा- युद्ध से पहले पुतिन ने दी थी मिसाइल हमले की धमकी- Boris Johnson said – Putin had threatened missile attack before the war

वालेस इस आश्वासन के साथ चले गए कि…

डॉक्यूमेंट्री में रक्षा सचिव बेन वालेस (Ben Wallace) भी शामिल हैं, जो 11 फरवरी, 2022 को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu) से मिलने के लिए मास्को गए थे।

फिल्म से पता चला कि वालेस इस आश्वासन के साथ चले गए कि कि रूस (Russia) यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करेगा, लेकिन उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को पता था कि यह झूठ है। वालेस ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि रूस आक्रमण करेगा।

बोरिस जॉनसन ने कहा- युद्ध से पहले पुतिन ने दी थी मिसाइल हमले की धमकी- Boris Johnson said – Putin had threatened missile attack before the war

जॉनसन को आधी रात ब्लादिमिर जेलेंस्की का फोन आया

उन्होंने कहा कि बैठक से बाहर निकलते समय रूस के जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल वालेरी गेरासिमोव (Valery Gerasimov) ने उनसे कहा, हम फिर कभी अपमानित नहीं होंगे।

एक पखवाड़े से भी कम समय के बाद, जब 24 फरवरी, 2022 को सीमा पर टैंक आए, तो जॉनसन को आधी रात यूक्रेनी राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की का फोन आया।

जेलेंस्की ने कहा कि आप जानते हैं, वे हर जगह हमला कर रहे हैं, पूर्व प्रधान मंत्री ने कहा, उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में मदद करने की पेशकश की। लेकिन जेलेंस्की ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया और वीरतापूर्वक वहीं रहे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker