विदेश

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II का निधन, बकिंघम पैलेस ने की पुष्टि

बालमोरल/स्कॉटलैंड: ब्रिटेन की महारानी और सात दशकों तक देश की प्रमुख एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth II) का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इसकी पुष्टि बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने गुरुवार को की।

बकिंघम पैलेस ने जारी एक बयान में कहा कि गुरुवार दोपहर महारानी का बालमोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया। महारानी की मृत्यु (Death) के बाद उनका सबसे बड़े पुत्र आौर उत्तराधिकारी 73 वर्षीय बेटा चार्ल्स स्वत: ही Britain के राजा बन जाएंगे और इसके साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड सहित 14 अन्य क्षेत्रों के प्रमुख बन जाएंगे।

Dr. द्वारा उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता जताने पर परिवार उनके स्कॉटिश घर, बाल्मोरल कैसल में उसके साथ रहने के लिए दौड़ पड़ा। वह पिछले साल के अंत से बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) में शारीरिक समस्या के चलते लगभग सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर हो गई थीं।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth II), जो दुनिया की सबसे उम्रदराज और सबसे लंबे समय तक राज्य की प्रमुख थीं, 6 फरवरी, 1952 को अपने पिता किंग जॉर्ज षष्ठम की मृत्यु के बाद सिंहासन पर आसीन हुईं, तब वह मात्र 25 साल की थीं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker