ऑटो

60 हजार से कम कीमत में खरीदे ये Electric Scooters, 25 किमी/घंटा का देगी रफ्तार

Electric Scooter : Two Wheeler निर्माता कंपनियों ने भारतीय बाजार में पिछले 1 साल में कई Electric Two Wheeler पेश किए। जिनकी खासियत भी अलग-अलग है। इन सारे Scooters की कीमत भी 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की है।

Electric Scooter : Two Wheeler निर्माता कंपनियों ने भारतीय बाजार में पिछले 1 साल में कई Electric Two Wheeler पेश किए। जिनकी खासियत भी अलग-अलग है।

इन सारे Scooters की कीमत भी 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की है। आज हम उन Scooters के बारे में बात करेंगे जिनकी कीमत ₹60 हजार से कम है।

अगर आप भी New Scooters खरीदना चाहते हैं तो निचे दिए गए दी गई सूची आपके काम आ सकती हैं।

Buy these Electric Scooters at 60 thousand less price, will give speed of 25 km / h

Hero Electric Optima

Hero Electric Optima को 58701 रुपये (EX Show Room) में खरीदा जा सकता है।

Buy these Electric Scooters at 60 thousand less price, will give speed of 25 km / h
इसकी राइडिंग रेंज 50 किलोमीटर की है, जो घर के आसपास आने जाने में काफी उपयोगी साबित होगी। इसकी Top Speed 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है। साथ ही इसका वजन 86 किलोग्राम तक का है। इस स्कूटर की बैटरी चार्ज होने में करीब 8-10 घंटे का समय चार्ज होने में लगाता है।

Hero Electric Optima CX

Hero Electric Optima CX को सिंगल बैटरी में करीब 60 हजार रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि डबल बैटरी में इसे 77 हजार रुपये में घर ला सकते हैं।

Buy these Electric Scooters at 60 thousand less price, will give speed of 25 km / h

इसकी राइडिंग रेंज 82 किलोमीटर तक की है, जबकि 42 किलोमीटर की टॉप स्पीड है। इस स्कूटर का वजन 72.5 किलोग्राम है। इसमें भी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

Bounce Infinity E1

Bounce Infinity E1 की कीमत 45,099 रुपये से शुरू होती है और 68,999 रुपये तक जाती है।
Bounce Infinity E1 को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है।

Buy these Electric Scooters at 60 thousand less price, will give speed of 25 km / h

इंफिनिटी ई1 विदाउट बैटरी पैक और टॉप वैरिएंट इनफिनिटी ई1 बैटरी पैक के साथ आता है। Bounce Infinity E1 1500 वॉट की पावर जेनरेट कर सकता है। आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Detel EV Easy Plus

भारी माल की ढुलाई के लिए एक सस्ता स्कूटर खोज रहे हैं तो Detel EV Easy Plus एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 44,990 रुपये की कीमत वाले इस Electric Scooters की रेंज 60 किलोमीटर मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है।

Buy these Electric Scooters at 60 thousand less price, will give speed of 25 km / h

इसमें एक पुराना स्कूल मोपेड डिजाइन है। Detel EV Easy Plus का मतलब लंबी यात्रा वाली बाइक नहीं है और यह केवल रोजमर्रा के घरेलू कामों को चलाने के लिए ही उपयोगी साबित होती है।

यह भी पढ़ें : झारखंड हाई कोर्ट में कंपोजिशन यूजर फीस के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर हुई सुनवाई

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker