हेल्थ

आपके हार्ट से जुड़ीं परेशानियों की जानकारी दे देगा Apple Watch, फिर डॉक्टर से…

हम सभी सेहतमंद रहना चाहते हैं और अपने शरीर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी चाहते हैं. यहां पर Tech Companies को एक मौका दिख रहा है. मौका जहां वे Consumer को कुछ ऐसा दे सकते हैं, जो उन्हें बड़े Medical Test और उसके तनाव से मुक्ति दिला सकता है.

Technological Advancement in Health Sector: हम सभी सेहतमंद रहना चाहते हैं और अपने शरीर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी चाहते हैं. यहां पर Tech Companies को एक मौका दिख रहा है. मौका जहां वे Consumer को कुछ ऐसा दे सकते हैं, जो उन्हें बड़े Medical Test और उसके तनाव से मुक्ति दिला सकता है.

Apple Watch के कारण कई बार बची लोगों की जान

आपके हार्ट से जुड़ीं परेशानियों की जानकारी दे देगा Apple Watch, फिर डॉक्टर से… CardioSignal. This startup has developed an app which can detect heart related problems using your phone.

हमने कई बार देखा है कि Apple Watch यूजर के शरीर में चल रही गड़बड़ी का अंदाजा लगाकर उसे Notification दे देती है. जब भी Consumer Doctor के पास जाता है, तो उसे Notification की वजह पता चल जाती है. हालांकि, इन सब के बीच हमें Apple Watch से वो डिटेल्स नहीं मिलती हैं, जो डॉक्टर देता है.

CardioSignal करेगा कमी को पूरा

आपके हार्ट से जुड़ीं परेशानियों की जानकारी दे देगा Apple Watch, फिर डॉक्टर से… CardioSignal. This startup has developed an app which can detect heart related problems using your phone.

इस कमी को पूरा करने पर एक स्टार्टअप काम कर रहा है. हम बात कर रहे हैं CardioSignal की. इस स्टार्टअप ने एक ऐप तैयार किया है, जो आपके फोन का इस्तेमाल करके हार्ट से जुड़ी दिक्कतों का पता लगा सकता है. कंपनी के CEO Juuso Blomster, जो पेशे से Cardiologist रह चुके हैं, ने बताया कि इस स्टार्टअप की शुरुआत 2011 में हुई थी.

उस वक्त मार्केट में Fitbit जैसे प्रोडक्ट्स ने एंट्री की थी, जो तेजी से Popular हो रहे थे. उन्होंने बताया कि उस वक्त एक मरीज उनके पास आया था, जो जानना चाहता था कि क्या वो किसी तरीके से अपने हार्ट की Heart Support Watch से जांच सकता है. इसके बाद उन्होंने तमाम सेंसर्स पर काम करना शुरू किया.

उन्होंने पाया कि फोन में मौजूद दो सेंसर की मदद से वे किसी के हार्ट की Condition चेक कर सकते हैं. एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप की मदद से ऐसा किया जा सकता है. अब सवाल आता है कि उनका ऐप काम कैसे करता है.

कैसे करता है CardioSignal काम?

आपके हार्ट से जुड़ीं परेशानियों की जानकारी दे देगा Apple Watch, फिर डॉक्टर से… CardioSignal. This startup has developed an app which can detect heart related problems using your phone.

CardioSignal एक ऐप है, जिसे आप अपने फोन पर Install कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपना फोन सीने पर रखना होगा. ऊपर बताए गए दोनों सेंसर की मदद से ये App आपके Heart की जांच करता है.

लगभग एक मिनट के बाद App डेटा को क्लाउड सर्वर पर Analysis के लिए भेजता है. जिसकी रिपोर्ट यूजर को कुछ देर बाद मिलती है. इस तरह के किसी यूजर को Atrial Fibrillation के बारे में जानकारी मिलती है.

ये Smartwatch में मौजूद Heart Monitoring Technology जैसा नहीं ही है. इसे क्लिनिकल इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली हुई है. इसे CE क्लास IIa Medical Device की कैटेगरी में रखा गया है. ये ऐप कई Reason में उपलब्ध है.

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker