झारखंड

1000 करोड़ के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रांची पहुंची सीबीआई की टीम, अहम दस्तावेज ….

साहिबगंज जिले में 1000 करोड़ के अवैध खनन (Illegal Mining) और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले की जांच कर रही CBI की छह सदस्यीय टीम चौथे दिन शनिवार को वापस Ranchi लौट आई।

CBI team Reached Ranchi : साहिबगंज जिले में 1000 करोड़ के अवैध खनन (Illegal Mining) और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले की जांच कर रही CBI की छह सदस्यीय टीम चौथे दिन शनिवार को वापस Ranchi लौट आई।

टीम अपने साथ कई दस्तावेज और अजह जानकारियां ले कर आई है। साथ ही गवाह (Witness) का बयान कलमबंद किया गया है। वहीं दूसरी ओर CBI के लौटने के बाद भी शहर में गहमा-गहमी का माहौल है।

चर्चा थी कि CBI की टीम अवैध खनन करनेवाले एक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है। लेकिन अब तक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।

दरअसल, बुधवार की शाम CBI ने साहिबगंज (Sahibganj) पहुंच कर नींबू पहाड़ के प्रधान विजय हांसदा के SC/ST केस मामले में तहकीकात की।

कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है, जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा किसको से भी कई दस्तावेज लिये गये हैं, विजय के ST/SC केस में इसके पूर्व भी CBI जांच कर Report जमा कर चुकी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker