करियर

CBSE Topper List : क्यों जारी नहीं हुआ टॉपर्स लिस्ट, जानिए वजह

CBSE Result 2023 : CBSE बोर्ड (CBSE Board) ने शुक्रवार को कक्षा 12वीं के परिणाम (12th Result) घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर देखे जा सकते हैं।

12वीं में कुल 87.33 फीसदी Students पास हुए हैं। जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत, लड़कों से 6.01% अधिक है।

CBSE Topper List : क्यों जारी नहीं हुआ टॉपर्स लिस्ट, जानिए वजह- CBSE Topper List: Why the toppers list was not released, know the reason

क्यों जारी नहीं हुआ टॉपर्स लिस्ट

हालांकि बोर्ड में अब तक Toppers List जारी नहीं की है। जिसे लेकर लोगों के मन में काफी सवाल उठ रहे हैं। कई लोग इस बात से परेशान है कि Toppers List जारी होगा भी या नहीं। बताते चलें इस बात को लेकर CBSE बोर्ड पहले ही साफ कह चुका है कि…

1- Board की तरफ किसी भी बच्चे को First, Second या third Position नहीं दी जाएगी। बोर्ड ने ये फैसला अनहेल्दी कॉम्पटिशन (Unhealthy Competition) को खत्म करने के नजरिए से लिया है।

CBSE Topper List : क्यों जारी नहीं हुआ टॉपर्स लिस्ट, जानिए वजह- CBSE Topper List: Why the toppers list was not released, know the reason

2- बोर्ड की ओर से 0.1% उन स्टूडेंट्स को मेरिट सर्टिफिकेट (Merit Certificate) दिया जाएगा, जिन्होंने हाईएस्ट मार्क्स प्राप्त किए हैं।

3- टॉपर्स लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker