झारखंड

झारखंड में यहां दारोगाजी को महंगी पड़ी जुआ खेल रहे शख्स की पिटाई, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, बना लिया बंधक

मामला संज्ञान में आते ही एसपी राकेश रंजन भी एक्शन में आए और राजपुर थाना प्रभारी मोतीराम देवगन को सस्पेंड को कर दिया

चतरा: जिले के राजपुर थाना प्रभारी मोतीराम देवगन को जुआ खेल रहे एक श्ख्स की जमकर पिटाई उस समय महंगी पड़ गई जब गंभीर रूप से जख्मी धनु दांगी को देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।

इसके बाद गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया साथ ही दारोगा समेत एक सब इंस्पेक्टर को भी घंटों बंधक बनाये रखा।

इधर, मामला संज्ञान में आते ही एसपी राकेश रंजन भी एक्शन में आए और राजपुर थाना प्रभारी मोतीराम देवगन को सस्पेंड को कर दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात राजपुर में दीपावली के अवसर पर जुआरी जुआ खेल रहे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद दारोगा मोतीराम देवगम ने विकास यादव के साथ वहां पहुंचकर कुछ लोगों की जमकर पिटाई कर दी।

इसमें धनु दांगी नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। इसके बाद पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों के जबरदस्त आक्रोश का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों ने राजपुर थाना प्रभारी थाना मोतीराम देवगन समेत एक सबइंस्पेक्टर को घेर कर घंटों बंधक बनाये रखा। लोगों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker