झारखंड

झारखंड विधानसभा में नियोजन नीति पर मुख्यमंत्री देंगे सदन में जवाब: स्पीकर

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) अध्यक्ष डॉ रविंद्र नाथ महतो (Dr. Ravindra Nath Mahato) ने भोजनावकाश (Lunch Break) के बाद सदन में जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए गुरुवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की।

बैठक में सत्ता और विपक्ष के कई सदस्य शामिल हुए।

कल से यह दृश्य देखने को नहीं मिलेगा

बैठक में तय हुआ कि नियोजन नीति (Employment Policy) पर और नई नियुक्ति नियमावली पर मुख्यमंत्री चालू सत्र में ही अपनी बात रखेंगे।

इसके बाद विपक्षी विधायकों ने सदन में जारी गतिरोध समाप्त करने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और मान लिया कि सदन के अंदर 60:40 नाय चालतो और 1932 खतियान का क्या हुआ से संबंधित लिखावट वाली T-Shirt BJP के विधायक उतार देंगे।

शुक्रवार से सदन में वे ऐसे स्लोगन वाली T-Shirt पहनकर नहीं आयेंगे।

हालांकि स्पीकर ने गुरुवार के ही दूसरे सेशन में उतारने का निवेदन किया लेकिन कई विधायक केवल वही T-Shirt पहन कर आए थे, इसलिए अब BJP विधायक कल से वह T-Shirt उतार देंगे।

इसपर BJP विधायक CP सिंह ने कहा कि कल से यह दृश्य देखने को नहीं मिलेगा।

विधानसभा की कार्यवाही 24 मार्च तक

उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिनों से नियोजन नीति को लेकर विपक्ष का सदन के अंदर और बाहर विरोध जारी था।

गतिरोध समाप्त होने के बाद अब यह उम्मीद की जा रही है कि विधानसभा (Assembly) की कार्रवाई 23 मार्च तक अपने नियत समय तक चलेगी।

विधानसभा की कार्यवाही 24 मार्च तक निर्धारित की गई थी लेकिन 24 मार्च को सरहुल होने और सरकारी अवकाश घोषित होने के कारण अब 23 मार्च तक ही चलेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker