झारखंड

सभी जमीन का मुआवजा एक समान दिया जाये: KN त्रिपाठी

मेदिनीनगर: पूर्व मंत्री (Former Minister) केएन त्रिपाठी के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया गया।

यह पदयात्रा शहर स्थित गौरी शंकर मैरिज हॉल (Marriage Hall) से उपायुक्त कार्यालय तक गया। बाद में उपायुक्त को रैयतों के तरफ से ज्ञापन सौंपा गया।

जमीन का मुआवजा

मौके पर केएन त्रिपाठी ने कहा कि 3 पंचायत के एक सौ 23 एकड़ जमीन जाएगी NHAI के द्वारा किए गए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं।

जमीन का दाम विभाग ओने-पौने के दर से लगाने के फिराक में है जबकि जो जमीन एनएच 75 में जा रहा है उसका सर्किल रेट (Circle Rate) काफी ज्यादा है। जमीन का जो रेट तय किया गया, उसका हम सभी विरोध करते हैं।

साथ ही सभी जमीन का मुआवजा (Compensation) एक समान देने की मांग करते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker