झारखंड

35 बोरियों में जंगल में गाड़ कर रखे गए 7050 पीस नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद, पुलिस ने…

पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) पुलिस ने गोईलकेरा-टोन्टो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र वनग्राम राजाबासा के समीप जंगल में सिंटेक्स में गाडकर रखा कुल 35 बोरी में 7050 पीस Non Electric Detonator बरामद किया है।

7050 Pieces Non Electric Detonators Recovered: पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) पुलिस ने गोईलकेरा-टोन्टो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र वनग्राम राजाबासा के समीप जंगल में सिंटेक्स में गाडकर रखा कुल 35 बोरी में 7050 पीस Non Electric Detonator बरामद किया है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता के सहायता से सभी को विनिष्ट किया जा रहा है। संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

SP Ashutosh Shekhar ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भाकपा माओवादी के नक्सलियों की ओर से कोल्हान क्षेत्र में लूटे गये डेटोनेटर को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम राजाबासा के समीप जंगल क्षेत्र में जमीन में गाडकर रखा गया है।

सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया । अभियान के क्रम में 35 बोरी में 7050 पीस Non Electric Detonator बरामद किया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker