लाइफस्टाइल

सर्दियों के मौसम में करें मटर का सेवन, सेहत के लिए है फायदेमंद

Benefits of Pea : सर्दियों (Winter) का मौसम आ चुका है और बाजारों में हरे-हरे और ताजे-ताजे मटर (Pea) भी अब नजर आने लगे हैं।

वैसे तो मार्केट (Market) में पूरे साल मटर मिल जाते हैं लेकिन सर्दियों के मौसम में मिलने वाले हरे हरे और ताजे ताजे मटर काफी अधिक स्वादिष्ट होता है।

हम सभी मटर का सेवन कई सब्जियों के साथ करते हैं जिससे कि सब्जियों (Vegetable) का स्वाद भी काफी बढ़ जाता है। आमतौर पर हमारे घरों पर मटर-पनीर, आलू-मटर की सब्जियां अधिक बनती है।

Benefits of Pea

क्या आप जानते हैं स्वाद के साथ-साथ ये हरे मटर हमारे स्वास्थ्य के लिए भी कितने अधिक फायदेमंद होते हैं?

हरी मटर में विटामिन A, विटामिन B, विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। मटर को फाइबर के गुणों से भी भरपूर माना जाता है।

मटर में कैलोरी की मात्रा कम और प्रोटीन, आयरन और फोलेट की मात्रा अधिक पाई जाती है। तो चलिए आज हम आपको हरे-हरे और ताजे-ताजे मटर खाने के फायदे बताते हैं।

Benefits of Pea

मटर खाने के फायदे

1. डाइजेशन

मटर को डाइजेशन (Digestion) के लिए काफी अच्छा माना जाता है। मटर में मौजूद Fiber के गुण पाचन तंत्र को सुधारने में मदद कर सकते हैं।

Benefits of Pea

ये आंत और पेट के लिए अच्छे माने जाते हैं। साथ ही कब्ज और गैस (Constipation And Gas) की समस्या में भी मटर का सेवन फायदेमंद हो सकता है।

2. कोलेस्ट्रॉल

हरी मटर में रफेज बहुत होता है इसलिए इसे खाने से शरीर में फैट अधिक नहीं होता।

Benefits of Pea

मटर के सेवन से ब्लड सर्कुलेशन को सही रख कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) के लेवल को कंट्रोल रख सकते हैं।

3. स्किन

त्वचा को बेदाग और चमदाकर बनाने के लिए मटर को अपनी डाइट (Dite) में शामिल कर सकते हैं।

Benefits of Pea

मटर में फ्लेवोनोइड्स, कैटेचिन, एपिक्टिन, और अल्फा-कैरोटीन पाया जाता है। जो स्किन को हेल्दी (Skin Healthy) रखने में मदद कर सकते हैं।

4. मोटापा

हरी मटर में फाइबर के गुण पाए जाते हैं। मटर वजन को घटाने के लिए लाभदायक है। मटर में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है।

Benefits of Pea

मटर खाने से पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है। जिससे हम अधिक खाने से बच सकते हैं और वजन को कंट्रोल (Weight control) कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker