भारत

देश में अचानक बढे़ कोरोना के मामले, 126 दिनों बाद 1 दिन में 800 से अधिक पाज़िटिव मिले

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर बीते कुछ दिनों से कोरोनावायरस (Corona Virus) के मामलों में अचानक तेज उछाल देखने को मिल रहा है।

देशभर में शुक्रवार को Corona Virus के 800 से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

बताते चलें कि भारत में 126 दिन के बाद एक दिन में कोरोना के 800 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

भारत में शनिवार को 126 दिन के बाद 1 दिन में Corona Virus के 800 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार 841 में संक्रमण के साथ सक्रिय मामले की संख्या अब बढ़कर 5389 हो गई है।

देश में अचानक बढे़ कोरोना के मामले, 126 दिनों बाद 1 दिन में 800 से अधिक पाज़िटिव मिले Corona cases suddenly increased in the country, more than 800 positives were found in 1 day after 126 days

कोरोना वायरस से जुड़ी अहम जानकारियां

शनिवार को सुबह 8:00 बजे Update किए गए आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया कि देश में Corona Virus कर 4.46 करोड़ हो गया है।

झारखंड महाराष्ट्र में कोरोना से मौत

झारखंड और महाराष्ट्र में Corona से एक की मौत की सूचना दी है केरल (Kerala) से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है।

देश में अचानक बढे़ कोरोना के मामले, 126 दिनों बाद 1 दिन में 800 से अधिक पाज़िटिव मिले Corona cases suddenly increased in the country, more than 800 positives were found in 1 day after 126 days

महाराष्ट्र और कर्नाटक में अधिक मामले

आंकड़ों से पता चला है कि केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात (Gujarat) में वायरल संक्रमण (Viral Infection) के मामले की संख्या सबसे अधिक है।

6 गुना अधिक बड़े संक्रमण

भारत के दैनिक और सत नए COVID-19 महीने से 6 गुना बढ़ गए हैं एक कंपनी पहले 18 फरवरी औषध दैनिक (Drug Daily) नए मामले 112 थे जबकि 18 मार्च को यह 626 हो गए हैं।

देश में अचानक बढे़ कोरोना के मामले, 126 दिनों बाद 1 दिन में 800 से अधिक पाज़िटिव मिले Corona cases suddenly increased in the country, more than 800 positives were found in 1 day after 126 days

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार

मंत्रालय की Website के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide Vaccination Campaign) के तहत COVID-19 पीके की 220. 64 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

इन राज्यों में अधिक बढ़ रहे मामले

केंद्र ने 6 राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि वे Viral Infection से अचानक वृद्धि को नियंत्रित करने पर ध्यान दें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बुधवार को महाराष्ट्र गुजरात तेलंगना तमिलनाडु केरल और कर्नाटक को पत्र लिखकर परीक्षण उपचार ट्रैकिंग (Trial Treatment Tracking) और टीकाकरण पर जोर देने को कहा है।

देश में अचानक बढे़ कोरोना के मामले, 126 दिनों बाद 1 दिन में 800 से अधिक पाज़िटिव मिले Corona cases suddenly increased in the country, more than 800 positives were found in 1 day after 126 days

संक्रमण को रोकने के लिए COVID-19 के नियमों का पालन करें

6 राज्यों को लिखें अपने पत्र में स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने कहा था कि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां अधिक संख्या के मामले सामने आए हैं यह संक्रमण (Infection) के संभावित स्थानीय प्रकार का संकेत दे रहे हैं ।

Infection को रोकने के लिए जोखिम मूल्यांकन आधारित दृष्टिकोण का पालन करने की आवश्यकता।

पत्र लिख कर दी जानकारी

स्वास्थ्य सचिव (Health Secretary) राजेश भूषण ने शनिवार को भी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कुछ राज्यों में COVID-19 दर में वृद्धि का संकेत दिया था उन्होंने इसे चिंताजनक मुद्दा बताते हुए कहा था कि इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker