अभिनेता सोनू सूद ने झारखंड में जरूरतमंद को भेजी दवाई

0
18
Advertisement

देवघर: देवघर शहर के नौलखा मंदिर के समीप रहने वाले युवा समाजसेवी चंदन कुमार राय के ट्वीट पर सोनू सूद ने जरूरतमंद को दवाई भेजी है।

चंदन सोशल मीडिया को हथियार बना कर कई लोगों की मदद कर चुके हैं। इनमें सिने अभिनेता सोनू सूद से लेकर सूबे के मंत्री और अधिकारियों को ट्वीट कर जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचा चुके हैं।

चंदन बताते हैं कि एक दिन एक व्यक्ति मेरे घर आए और बताया कि मेरी बेटी चर्म रोग से ग्रसित है। डॉक्टर से दिखाया गया है लेकिन डॉक्टर ने जो दवा लिखा है वह नहीं खरीद सकते हैं।

मैंने उन्हें शांत करते हुए समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और सोनू सूद सर को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी।

इसके बाद उन्होंने जरूरतमंद की मदद करते हुए अपनी टीम के सदस्य के माध्यम से दवा हम तक भेजवाने का काम किया तो मैं दवा जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचा दिया।

इससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने सोनू सूद सर को तहेदिल से आभार जताया। चंदन बताते हैं कि लोगों की सेवा करना मेरा जूनून है।