गैंगस्टर प्रिंस खान को जिन खाताधारकों ने दिए पैसे, पुलिस ने हासिल की जानकारी

खाताधारकों को गोविंदपुर थाना आकर जानकारी देनी होगी। जानकारी नहीं देने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी

Newswrap

धनबाद : धनबाद पुलिस ने वासेपुर के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान (Gangster Prince Khan) को जिन खाताधारकों ने पैसे भेजे थे, जानकारी हासिल कर ली है। एक-एक कर सबको नोटिस भेजा जा रहा है।

खाताधारकों को गोविंदपुर थाना आकर जानकारी देनी होगी। जानकारी नहीं देने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।

40 खातों से दिए गए हैं पैसे

गौरतलब है कि गाजियाबाद निवासी वीर सिंह के पकड़े जाने के बाद पुलिस को कई ऐसे बैंक खातों की जानकारी मिली थी, जिनसे प्रिंस काे पैसे भेजे गए।

वीर सिंह (Veer Singh) ने लगभग एक दर्जन खातों का पूरा डिटेल पुलिस को उपलब्ध करवाया है। पुलिस जांच में पता चला कि 30 से 35 लाख रुपये 40 खातों से प्रिंस खान तक पहुंचाए गए थे।

- Advertisement -
Share This Article