झारखंड

धनबाद : स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए कर ली है पूरी तैयारी, अस्पताल में COVID वार्ड तैयार

धनबाद : इस वक्त चीन (China) में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट BF.7 ने हाहाकार मचा रखा है। आशंका जताई जा रही है कि भारत (India) में भी संक्रमण दस्तक दे सकता है।

इसलिए करोना संक्रमण (Corona Infection) से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले से ही पूरी तरह तैयार है। अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) से लेकर बेड तक की तैयारी की जा रही है।

खतरे को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने COVID संक्रमित मरीजों के लिए सदर अस्पताल में COVID वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें कुल 15 बेड हैं।

COVID वार्ड सदर अस्पताल के प्रसूता विभाग के हॉल में स्थानांतरित किया गया है। सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में इलाजरत प्रसूताओं के इलाज की व्यवस्था अस्पताल के ऊपरी तल पर की गई है। COVID मरीजो को अस्पताल में प्रवेश करने के लिए पिछले द्वार से रास्ता बनाया गया है।

धनबाद : स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए कर ली है पूरी तैयारी, अस्पताल में COVID वार्ड तैयार - Dhanbad: Health Department has made complete preparations to deal with Corona, COVID ward ready in hospital

 

अस्पताल में 15 बेड तैयार

नोडल पदाधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में सामान्य मरीजों के अलावा अलग से COVID मरीजों के इलाज की भी व्यवस्था की गई है।

धनबाद : स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए कर ली है पूरी तैयारी, अस्पताल में COVID वार्ड तैयार - Dhanbad: Health Department has made complete preparations to deal with Corona, COVID ward ready in hospital

फिलहाल 15 बेड तैयार हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल की इंडोर सेवा (Indoor Service) को ऊपरी तल पर शिफ्ट किया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker