विदेश

श्रीलंका के नए Prime Minister बने दिनेश गुणवर्धने

कोलंबो: आर्थिक संकट (Economic Crisis) से घिरे श्रीलंका में राजनीतिक हलचल के बीच दिनेश गुणवर्धने को नया Prime minister नियुक्त किया गया है।

कोलंबो स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में उन्होंने शुक्रवार को नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। दिनेश गुणवर्धने को पूर्व गोटोबाया सरकार का करीबी माना जाता है। वह गृहमंत्री रह चुके हैं।

आगे बड़ी चुनौतियां सामने आने वाली हैं

इसी सप्ताह रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) को श्रीलंका के सांसदों ने नया राष्ट्रपति चुना था। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद विक्रमसिंघे ने पूर्व राष्ट्रपतियों महिंदा राजपक्षे तथा मैत्रिपाल सिरसेन से सहयोग मांगा था।

उन्होंने कहा था कि देश इस समय बहुत कठिन परिस्थितियों (Difficult situations) से गुजर रहा है और आगे बड़ी चुनौतियां सामने आने वाली हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker