झारखंड

दुमका में आदिवासी परिवार की सरना धर्म में हुई वापसी

दिसोममांझी थान (Disommanjhi Station) में साप्ताहिक पूजा का आयोजन रविवार को किया गया। इसके बाद मूल धर्म (Original Religion) से भटके हुए लोगों को पुनः पूराने धर्म में परिवर्तित किया गया।

Dumka Tribal Family: दिसोममांझी थान (Disommanjhi Station) में साप्ताहिक पूजा का आयोजन रविवार को किया गया। इसके बाद मूल धर्म (Original Religion) से भटके हुए लोगों को पुनः पूराने धर्म में परिवर्तित किया गया।

चार साल पूर्व सोपान टुडू जो वर्द्धमान जिला के जमोडिया थाना अंतर्गत माधोपुर गांव के स्थानीय निवासी है। वह अपने परिवार के साथ अपने मूल धर्म सरना धर्म को छोड़कर प्रलोभन में ईसाई धर्म (Christianity) में धर्मांतरण हो गये थे।

लेकिन जब वे अपने मूल धर्म, संस्कृति, परंपरा के बारे में जानने और समझने लगे तो उन्हें लगा कि अपने रास्ता से भटक कर अपना अस्तित्व खो दिए है।

इसीलिए सपरिवार Christianity छोड़कर पुनः अपने मूल सरना धर्म (Sarna Dharma) में वापस लौटे।

दिसोम नायकी बाबा Sitaram Soren ने विधि-विधान व मंत्रोच्चारण करा स्नान कराने के बाद जाहेर थान और मांझी थान में विधि-विधान के साथ मूल धर्म में वापस कराया।

मौके पर मुख्य सलाहकार चुंडा सोरेन सिपाही, सुरेशचंद्र सोरेन, बिनीलाल टुडू, ठेकलाल मरांडी, प्रेम हांसदा, कमिश्नर मुर्मू, सुनील टुडू, ईमेल मरांडी, रविन्द्र सोरेन, मोहन टुडू, पिंकी किस्कू, सीमा सोरेन, अंजनी बेसरा, मुनी सोरेन, सोना मरांडी, मनोदी सोरेन आदि मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker