झारखंड

जमीन घोटाले में JMM नेता अंतू तिर्की सहित 4 को ED ने किया अरेस्ट, इसके बाद…

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने जमीन घोटाला मामले में JMM नेता अंतू तिर्की समेत चार लोगों को Arrest कर लिया है।

ED Raid in Ranchi: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने जमीन घोटाला मामले में JMM नेता अंतू तिर्की समेत चार लोगों को Arrest कर लिया है।

जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया हैं, उनमें अंतू तिर्की के अलावा प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद शामिल हैं। इससे इन्हें पूछताछ के लिए मंगलवार देर शाम ED ऑफिस लाया गया था। पूछताछ के बाद देर रात को Arrest किया गया।

एक साथ कई ठिकानों पर ED ने की थी छापामारी

बता दें कि मंगलवार की सुबह ED की टीम JMM नेता अंतू तिर्की के बरियातू मेडिकल चौक (Bariatu Medical Chowk) स्थित आवास पर पहुंची और तलाशी ली थी।

अंतू तिर्की के अलावा टीम विपिन सिंह के मोरहाबादी (Morabadi) स्थित आवास, खेलगांव स्थित शेखर कुशवाहा के ठिकाने के साथ साथ कोकर में प्रियरंजन सहाय और कपड़ा कारोबारी इरशाद के ठिकाने पर भी ED ने छापामारी की थी।

सद्दाम से पूछताछ के बाद ईडी ने की करवाई

गौरतलब है कि ED ने नौ अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़े लैंड स्कैम केस में फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड सद्दाम को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद ईडी सद्दाम को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उससे मिली जानकारी के आधार पर ही अब तक विधि ने पूरी कार्रवाई की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker