भारत

दिल्ली समेत करीब 30 जगहों पर ED का छापा

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले के खुलासे के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को दिल्ली समेत करीब 30 जगहों पर छापा मारा है। ED इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर चुका है। इस संबंध में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) पर गंभीर आरोप हैं।

हालांकि मनीष सिसोदिया के यहां छापा नहीं मारा गया है। ED  सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ, हरियाणा के गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु समेत 30 जगहों पर एक साथ छापा मारा गया है।

CBI सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर चुकी है

उल्लेखनीय है कि मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। इससे पहले सीबीआई उनके और कई अफसरों के घर पर छापा मार चुकी है। CBI सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर चुकी है। CBI ने FIR की कॉपी और दस्तावेज ED से साझा किए थे। BJP का कहना है कि आबकारी नीति में हुई कथित गड़बड़ी ‘घोटाला’ है। आम आदमी पार्टी (AAP) का कहना है कि यह ‘शिगूफा’ है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker