झारखंड

राजधानी रांची में आज दोपहर 2 बजे से कट जाएगी बिजली, JBVNL ने…

रामनवमी शोभायात्रा (Ram Navami Procession) को लेकर रांची शहर में बुधवार दोपहर दो बजे से बिजली कट जाएगी।

Electricity Power Cut: रामनवमी शोभायात्रा (Ram Navami Procession) को लेकर रांची शहर में बुधवार दोपहर दो बजे से बिजली कट जाएगी।

अन्य इलाकों में शोभायात्रा के प्रारंभ होते ही सभी Sub-Station-Feeders से बिजली आपूर्ति ठप्प कर दी जाएगी। ऐसा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) द्वारा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है।

पूरे शहर में जिला प्रशासन के साथ आपसी तालमेल व निर्देश के आधार पर बिजली बंद रखे जाने की योजना है। जिन निर्धारित इलाकों से शोभायात्रा गुजरेगी या वापस होगी, उन इलाकों में रात 11 या 12 बजे तक बिजली बंद रहने की संभावना है।

इसके अलावा विभाग की तरफ से छह विद्युत प्रमंडल के 18 सब डिविजन अंतर्गत करीब 200 बिजली कर्मियों की तैनाती फिल्ड में की जाएगी, जो शोभायात्रा (Procession) के प्रस्थान व वापसी सहित झंडों की उंचाइयों की निगरानी करेंगे।

अलर्ट मोड में रहेंगे बिजली कर्मी

शोभायात्रा के दौरान बिजली (Electricity) संबंधी किसी प्रकार की शिकायत व आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रांची विद्युत एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने सभी डिविजन के बिजली कर्मियों को Alert Mode में रहने का निर्देश दिया गया है।

शिकायत होने पर इन नंबरों पर करें कॉल

कोकर डिविजन 9431135615

रांची वेस्ट डिविजन 9431135664

न्यू कैपिटल डिविजन 9431135620

डोरंडा डिविजन 9431135608

रांची सेंट्रल डिविजन 9431135613

रांची ईस्ट डिविजन 9431135614

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker