झारखंड

26 हजार सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, 6 अप्रैल तक…

प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संवर्ग 2024 (Elementary School Assistant Teacher Cadre 2024) के संशोधन नियमावली के अनुसार झारखंड में 26 हजार सहायक आचार्य (Assistant Professor) नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

Elementary School Assistant Teacher Cadre 2024: प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संवर्ग 2024 (Elementary School Assistant Teacher Cadre 2024) के संशोधन नियमावली के अनुसार झारखंड में 26 हजार सहायक आचार्य (Assistant Professor) नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट 6 अप्रैल तक झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आठ अप्रैल की मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकेंगे।

आयोग के नोटिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थी 10 अप्रैल की मध्य रात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकेंगे। समर्पित ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 11 से 12 अप्रैल की मध्य रात्रि हो सकेगा।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 12वीं और स्नातक की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना जरूरी है। साथ ही साथ उनके पास B.Ed की डिग्री या फिर 2 साल का D.El.Ed होना भी जरूरी है।

इस प्रकार करना है ऑनलाइन आवेदन

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को जेएसएससी की वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद JPSTAACCE RECRUITMENT EXAMINATION 2023 पर जाकर आपको क्लिक करना होगा।

अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप पहले न्यू रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर जाकर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद अगर आप सबमिट बटन क्लिक करेंगे तो आपको अपना Registration नंबर और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद आपको लॉग इन पर जाकर क्लिक करना होगा। इससे आप आगे की पृष्ठ पर चले जाएंगे।

इसके बाद आप अपनी जानकारी भर दें। फिर आपको फोटो और Signature Upload करने का विकल्प मिलेगा। अपलोड होने के बाद आप सबमिट करें। इसके बाद आपसे फीस पेमंट करने को कहा जाएगा। इसे करने के बाद आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker