झारखंड

कर्रा में हाथी ने 10 साल के बच्चे को कुचला, मौत

खूंटी: जिले के कर्रा प्रखंड में हाथियों (Elephants) ने एक बार फिर उत्पात मचाया। रविवार को हाथी ने 10 साल के एक मासूम बच्चे को कुचल कर मार डाला। रविवार की देर रात झुंड से बिछड़े एक हाथी ने प्रखंड की डूमरगड़ी पंचायत (Dumargadi Panchayat) के बनटोली गांव में घुस कर कहर बरपाया।

इस दौरान हाथी एक घर में घुसने का भी प्रयास किया। इस दौरान हाथी को देखकर घर में सो रहा एक 10 साल का बच्चा डर गया और तेजी से घर से निकल कर भागने लगा। जिसके बाद हाथी ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और कुचल दिया।

पूरे गांव में मातम का माहौल

जिससे बच्चे की मौत हो गई। मृत बालक की पहचान संतोष मुंडा (Santosh Munda) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि घटना के वक्त बालक संतोष मुंडा के माता-पिता घर में नहीं थे।

दोनों बाहर मजदूरी करते हैं और संतोष पड़ोसी के घर में रहकर पढ़ाई करता था। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल (Mourning Atmosphere ) है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker