लाइफस्टाइल

बरसात में गर्मागर्म पकौड़े का ले आनंद, जानें बनाने की आसान Recipe

Pakora Recipe: बारिश के मौसम में चाय की चुस्कियों के साथ गर्मागर्म पकौड़े का मजा ही अलग है। प्याज के पकोड़े बच्चे हो या बड़े सभी को खाना पसंद हैं। ये खाने जितना क्रिस्पी और टेस्टी होता है उतना ही इसे बनाना भी आसान है।

तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान Recipe

Enjoy hot pakodas in rainy season, learn easy recipe to make

आवश्यक सामग्री

प्याज – 320 ग्राम

नमक – 2 छाेटे चम्मच

बेसन – 160 ग्राम

हरी मिर्च – 1 बड़ा चम्मच

धनिया – 2 बड़े चम्मच

लाल मिर्च – 2 छाेटे चम्मच

गर्म मसाला – 1 छाेटा चम्मच

हल्दी – 1 छाेटा चम्मच

धनिया पाऊडर – 1 छाेटा चम्मच

चाट मसाला – 2 छाेटे चम्मच

पानी – 100 मिलीलीटर

Enjoy hot pakodas in rainy season, learn easy recipe to make

बनाने की विधि

– एक बाउल में 320 ग्राम प्याज, 2 छाेटे चम्मच नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

– फिर इसे 10 मिनट के लिए रख दें।

– अब इसमें 160 ग्राम बेसन, 1 बड़ा चम्मच हरी मिर्च, 2 बड़े चम्मच धनिया, 2 छाेटे चम्मच लाल मिर्च, 1 छाेटा चम्मच गर्म मसाला, 1 छाेटा चम्मच हल्दी, 1 छाेटा चम्मच धनिया पाऊडर, 2 छाेटे चम्मच चाट मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करें।

Enjoy hot pakodas in rainy season, learn easy recipe to make

– इसके बाद इसमें 100 मिलीलीटर पानी डालकर मिलाएं।

– मध्यम आंच पर एक कढ़ाई में पर्याप्त तेल गर्म करें। इसमें थाेड़ा-थाेड़ा करके तैयार मिश्रण डालें और इसे सुनहरा भूरा व खस्ता होने कर फ्राई करें।

– आपके क्रिस्पी प्याज के पकोड़े तैयार हैं, इसे केचअप के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker