Latest NewsUncategorizedसच्ची घटना पर आधारित एक ऐसी फिल्म जिसकी कहानी जानकर उड़ जाएंगे...

सच्ची घटना पर आधारित एक ऐसी फिल्म जिसकी कहानी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, फिल्म देखने के बाद…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

The Goat Life : कई सारी फिल्मों को देखकर ही हमारा दिल-दिमाग हिल जाता है और जब यह पता चले कि वह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है तो हमारा दिल-दिमाग काफी परेशान हो जाता है।

आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको बनने में करीबन 16 साल लग गए। इतना ही नहीं, जब ये फिल्म सिनेमाघरों (Cinemas) में रिलीज हुई तो इतने ताबड़तोड़ कमाई भी की। फिल्म की कहानी इतनी भयानक है कि इसे जानने के बाद आप भी सोने को मजबूर हो जाएंगे की क्या वाकई में कुछ ऐसा हो सकता है।

इसी साल रिलीज हुई है यह फिल्म

हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो इसी साल मार्च में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (South superstar Prithviraj Sukumaran) की फिल्म ‘आडुजीवितम’ है, जिसको दर्शक ‘The Goat Life’ के नाम से भी जानते हैं। ये फिल्म 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

लेकिन इसका क्रेज कुछ ऐसा था कि इसे देखने को सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 160 करोड़ का आंकड़ा तक पार कर दिया था। पृथ्वीराज की इस फिल्म को दर्शकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला था।

नॉवेल ‘आडूजीवीथम’ पर आधारित है फिल्म

पृथ्वीराज सुकुमारन की ये फिल्म ‘आडुजीवितम’ उर्फ ‘द गोट लाइफ’ सच्ची घटना पर आधारित बताई जाती है, जो एक किताब ले ली गई है। फिल्म साल 2008 में आए बेन्यामिन के नॉवेल ‘आडूजीवीथम’ पर आधारित है, जो सच्ची घटना पर लिखी गई है। जब 2008 में Blessy ने ये नॉवेल पढ़ा, तो उन्होंने इसे फिल्म में बदलने का सोचा, लेकिन कई समस्याओं के बाद ये फिल्म बन पाई है।

कहानी नजीब नाम के आदमी की है, जो मजदूरी के लिए सऊदी जाता है और एक बूचड़खाने में फंस जाता है, जहां उसे बकरियों की देखभाल करनी पड़ती है। फिल्म में दिखाया गया है कि वो कैसे वहां से बच कर निकलता है।

दिल दिमाग को हिला देगी इस फिल्म की कहानी

ये फिल्म पूरी तरह से दिल और दिमाग को हिला देती है। जब कोई दूसरे देश में फंस जाता है, तो वहां उसके साथ क्या-क्या हो सकता है। इसे बहुत असरदार तरीके से दिखाया गया है।

आप इस सोच में पड़ जाते हैं कि क्या अपने देश को छोड़ना सही होगा? पहले हाफ में फिल्म काफी अच्छी है और मुद्दे पर आती है, लेकिन दूसरे हाफ में जो दिखाया जाता है, वो बहुत आपको झंझोर कर रखा देता है और आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लोग पानी की एक बूंद के लिए तरसते हैं और जानवरों की तरह जीते हैं, ये सब देखना बेहद दुखद हो सकता है।

ब्लेसी ने डायरेक्ट की थी फिल्म

‘आडुजीवितम’ उर्फ ‘The Goat Life’ की कहानी ब्लेसी ने ही लिखी है और उन्होंने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। फिल्म की अपार सफलता के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ब्लेसी इस फिल्म की आत्मा हैं।

उन्होंने किरदार के दर्द को जिस तरह से दिखाया है, वो एक बेहतरीन डायरेक्टर ही कर सकता है। उनके हर एक फ्रेम पर की गई मेहनत तारीफ के लायक है। पृथ्वीराज के अभिनय के फैंस दीवाने हो चुके हैं। फिल्म को म्यूजिक ए।आर। रहमान ने दिया है, जो फिल्म में नई ऊर्जा लाता है। मूड के साथ पूरी तरह मेल खाता है।

नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं फिल्म

अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

बता दें, पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आडुजीवितम’ (The Goat Life) का बजट करीब 82 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जिसका सीधा मतलब ये निकलता है कि फिल्म ने दर्शकों का इतना दिल जीता कि फिल्म ने 75 दिनों के अंदर-अंदर अपने बजट से दोगुना ज्यादा कमाई की थी और इसको ओटीटी पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

spot_img

Latest articles

कुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Kumar Sanu Files Defamation Case : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू उर्फ सानू...

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से NIT जमशेदपुर के निदेशक ने की मुलाकात

Director of NIT Jamshedpur met Chief Minister Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant...

खबरें और भी हैं...

कुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Kumar Sanu Files Defamation Case : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू उर्फ सानू...

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...