भारत

चीन में एक और वायरस H3N8 की एंट्री, हई पहली मौत

नई दिल्ली: China में एक और वायरस (Virus) ने दस्तक दे दी है। H3N8 Bird Flu से दुनिया में पहली मौत दर्ज की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसकी जानकारी दी है। W

HO ने कहा कि चीन में इस वायरस के एक महिला की मौत हुई है। WHO ने कहा कि यह Virus मनुष्यों में दुर्लभ है ये Virus इंसानों में नहीं दिखता।चीन में एक और वायरस H3N8 की एंट्री, हई पहली मौत Entry of another virus H3N8 in China, first death

चीन में बर्ड फ्लू आम बात

WHO ने कहा कि मरीज कई अंतर्निहित स्थितियों से जूझ रही थी और उसका जीवित कुक्कुट के संपर्क में आने का इतिहास था।

लोगों में छिटपुट संक्रमण के साथ चीन में बर्ड फ्लू (Bird Flu) आम है क्योंकि यहां एवियन फ्लू (Avian Flu) के वायरस बड़ी संख्या में पॉल्ट्री (Poultry) और जंगली पक्षियों की आबादी में लगातार फैलते रहते हैं।चीन में एक और वायरस H3N8 की एंट्री, हई पहली मौत Entry of another virus H3N8 in China, first death

 

WHO ने कहा कि बीमार होने से पहले महिला ने वेट मार्केट (Wet Market) (चीन और दक्षिण पूर्व एशिया में ताजा मांस, मछली और अन्य उत्पाद बेचने वाला बाजार) का दौरा किया था और वेट बाजार से एकत्र किए गए नमूनों में Influenza A (H3) के सकारात्मक रिपोर्ट मिले थे।

WHO ने सुझाव देते हुए कहा कि यह संक्रमण का स्रोत हो सकता है।

हालांकि, H3N8 मानव में दुर्लभ है, यह पक्षियों में आम है, लेकिन यह बीमारी का बहुत कम या लगभग नहीं के बराबर संकेत देता है। इसने अन्य स्तनधारियों को भी संक्रमित किया है।चीन में एक और वायरस H3N8 की एंट्री, हई पहली मौत Entry of another virus H3N8 in China, first death

वायरस में आसानी से फैलने की क्षमता नहीं

बता दें कि इस Virus से दुनिया में यह पहली मौत (Death) है। इस Virus के प्रसार के कोई उदाहरण नहीं हैं। संक्रमित महिला के निकट संपर्क में कोई अन्य मामले नहीं पाए गए हैं।

WHO ने बयान में कहा कि उपलब्ध जानकारी के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि इस Virus में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलने की क्षमता नहीं है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker