झारखंड

पलामू में TSPC के पांच नक्सली अरेस्ट

मेदिनीनगर: पलामू पुलिस (Palamu Police) को शनिवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC) के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने TSPC के टॉप कमांडर रंजन सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

TSPC के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार नक्सलियों ने 21 मार्च को नावाबाजार थाना (Navabazar Police Station) के कंडा घाटी में स्थित एसकेएम ईंट-भट्ठे में खड़े पांच वाहनों को आग के हवाले किया था। पलामू पुलिस (Palamu Police) के अधिकारी गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रहे हैं।

इस घटना के बाद पलामू पुलिस पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान चला रही थी। इसी सर्च अभियान (Search Operation) में जिला पुलिस को सफलता मिली है और TSPC के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार नक्सलियों ने पलामू पुलिस के अधिकारी को कई अहम जानकारी दी

पलामू पुलिस ने नावाबाजार, पाटन, नावाजयपुर, मनातू, छतरपुर (Chhatarpur) के सीमावर्ती इलाकों में सर्च अभियान चलाया और सभी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार नक्सलियों ने पलामू पुलिस (Palamu Police) के अधिकारी को कई अहम जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस के टॉप अधिकारी सर्च अभियान चला रहे हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों (Naxalites) ने TSPC के समर्थक उसके ठिकाने समेत कई बिंदुओं पर पुलिस को जानकारी दी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker