विदेश

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हुई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वापसी, लिखा- I’M BACK !

Donald Trump Facebook : Twitter के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की फेसबुक (Facebook) और यू-ट्यूब (YouTube) पर भी वापसी हो गई है।

पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Popular Social Media Platforms) पर वापसी के बाद ट्रंप ने Facebook पर एक पोस्ट किया।

इस पोस्ट में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा- I’M BACK ! (मैं वापस आ गया हूं)।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हुई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वापसी, लिखा- I'M BACK ! Former US President Donald Trump returned on social media platforms, wrote - I'M BACK!

किसी नियम का उल्लंघन करने पर फिर से लिया जाएगा एक्शन

बता दें Facebook और Instagram का संचालन करने वाली कंपनी Meta ने 25 जनवरी 2023 को ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) को फिर से शुरू करने जा रहे हैं।

इस घोषणा के साथ कंपनी ने यह भी कहा था कि लोगों को राजनेताओं (Politicians) को सुनने की Freedom मिलनी चाहिए, लेकिन अगर ट्रंप आगे किसी नियम का उल्लंघन करते हैं तो उन पर इससे ज्यादा सख्त एक्शन लिया जाएगा।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हुई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वापसी, लिखा- I'M BACK ! Former US President Donald Trump returned on social media platforms, wrote - I'M BACK!

6 जनवरी 2021 को लगाया गया था प्रतिबंध

बताते चलें पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के Social Media Accounts पर प्रतिबंध 6 जनवरी 2021 को अमेरिका के Capitol Hill (संसद) में हुए हमले के बाद लगाया गया था।

सोशल मीडिया कंपनियों (Social Media Companies) ने ट्रम्प के खाते दोबारा बहाल तो कर दिए हैं, लेकिन फिलहाल यह तय नहीं है कि वह अपने खातों का इस्तेमाल करते हुए उन पर Post करेंगे या नहीं?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हुई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वापसी, लिखा- I'M BACK ! Former US President Donald Trump returned on social media platforms, wrote - I'M BACK!

कंपनी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल

Facebook और Youtube के इस फैसले से डोनाल्ड ट्रंप को काफी फायदा मिल सकता है।

क्योंकि इन Social Media Platforms को कैंपेनिंग के लिए पैसे इकट्ठा करने का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है।

2024 में अमेरिका (America) में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में ट्रंप को इनसे अच्छी-खासी मदद मिल सकती है।

FB पर ट्रंप के आने के कई मायने

ट्रंप के 9 फरवरी तक Instagram पर 23 मिलियन और Facebook पर 34 मिलियन Followers थे।

ट्रंप की कैंपेनिंग के प्रवक्ता ने जनवरी में कहा था कि Facebook पर ट्रंप का वापस आना ‘2024’ में Voters तक पहुंचने के लिए एक अहम हथियार साबित होगा।

ट्रंप ने बना लिया था खुद का प्लेटफॉर्म

बता दें कि ट्रंप ने 2021 के अंत में Truth सोशल नाम से अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) लॉन्च कर दिया था।

ट्रंप का मानना था कि वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ही अपने Supporters के साथ आसानी से संवाद स्थापित कर पाएंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker