भारत

झोलाछाप डॉक्टर ने डिलीवरी के दौरान काट दिया नस, जच्चा-बच्चा की हुई मौत

मेरठ: उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ (Meerut) जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक झोलाछाप डॉक्टर (Doctor) द्वारा सी-सेक्शन सर्जरी (C-Section Surgery) के दौरान नस कट जाने से एक महिला और उसके नवजात बच्चे (Newborn Baby) की मौत हो गई।

नस कटने से खून की कमी हो गई, जिससे महिला और बच्चे की मौत हो गई।

घटना मवाना शहर के परीक्षितगढ़ रोड स्थित रतन नर्सिग होम (Ratan Nursing Home) की है। पीड़ित परिवार (Victim’s Family) ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।

गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर नर्सिग होम लाया गया।

झोलाछाप डॉक्टर ने डिलीवरी के दौरान काट दिया नस, जच्चा-बच्चा की हुई मौत Fraud doctor cut vein during delivery, mother and child died

डॉक्टर व नसिर्ंग होम के कर्मचारी मौके से फरार हो गये

प्रसव के दौरान डॉक्टर ने महिला की एक नस काट दी। इससे खून बह गया और अंत में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई।

घटना के बाद महिला के परिजनों ने नर्सिग होम में हंगामा किया और तोड़फोड़ की। विरोध को देख डॉक्टर व नसिर्ंग होम के कर्मचारी मौके से फरार हो गये।

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है।

पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मवाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

झोलाछाप डॉक्टर ने डिलीवरी के दौरान काट दिया नस, जच्चा-बच्चा की हुई मौत Fraud doctor cut vein during delivery, mother and child died

मामले की जांच की जा रही है

महिला के पति कृष्णा दत्त ने कहा, मैंने अपनी पत्नी सीमा को प्रसव पीड़ा होने पर मवाना के रतन नर्सिग होम में भर्ती कराया। नर्सिग होम (Nursing Home) के स्टाफ ने मुझे बताया कि उसे सी-सेक्शन की सर्जरी करनी होगी।

सर्जरी के दौरान कथित रूप से झोलछाप डॉक्टर ने पेट की एक नस काट दी, जिससे खून बहने लगा।

इससे नर्सिग होम के कर्मचारियों में खलबली मच गई और उन्होंने मुझे अपनी पत्नी को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद मेरी पत्नी और शिशु की मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker