Geeta Koda and Madhu Koda cast their votes: सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी गीता कोड़ा (Geeta Koda) और उनके पति पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा (Madhu Koda) ने सोमवार को मतदान किया।
गीता कोड़ा और मधु कोड़ा ने गृह क्षेत्र पताहातू में आम मतदाताओं की कतार में खड़े होकर मतदान किया।
इससे पूर्व मतदान की प्रक्रिया पूरी की और अंगुली में स्याही लगवायी। इस दौरान उन्होंने लोगों से Vote देने की अपील की।