गिरिडीह : छठ घाट से गायब हुए मासूम की झाड़ियों में मिली लाश

0
26
Dead Body
Advertisement

गिरिडीह: Village Block (गावां प्रखंड) स्थित सेरूआ छठ घाट  (Chhat Ghat) से लापता बच्चे का शव गुरूवार अहले सुबह बरामद किया गया। घाट से शाम के अर्घ्य के दौरान विनोद यादव का छह वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार गायब हो गया था।

मामले में गावां थाना पुलिस ने गुमशुदगी का FIR दर्ज कर बच्चे की खोज में लगी थी।

मामले में विधायक बाबुलाल मरांडी ( MLA Babulal Marandi ) और पूर्व विधायक राजकुमार यादव बच्चे के परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी थी।

झाड़ियों से बरामद होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई

वहीं आंदोलन की भी चेतावनी दी थी।

प्रशासन (Adminstration) द्वारा खोजी कुत्ते को मंगाकर पता लगाने का प्रयास भी किया गया था। गुरुवार की अहले सुबह पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से कुछ दूरी पर शव (Dead Body) के झाड़ियों से बरामद होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

गावां थाना पुलिस घटनास्थल (Incident) पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।