भारत

GOA Election 2022 : गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. सावंत ने लगाई जीत की हैट्रिक

भाजपा 20 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, तीसरी बार बनाएंगे सरकार : सावंत

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने सैंकलिम निर्वाचन क्षेत्र से 500 मतों से जीत दर्ज कराई है।

उन्होंने कहा कि अभी फाइनल रिजल्ट नहीं आये हैं लेकिन राज्य में हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा 20 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सैंकलिम निर्वाचन क्षेत्र से इस बार के चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाई है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेश सगलानी को 500 वोटों से हराया।

इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि इस जीत का श्रेय सभी कार्यकर्ताओं को जाता है, उसके लिये आप सभी का धन्यवाद।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हम महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और निर्दलीय के साथ मिलकर सरकार बनायेंगे।

गोवा विधानसभा में भाजपा 20 सीटों पर, कांग्रेस 12 सीटों पर, मागोप 03 सीटों पर, निर्दलीय 02 सीटों पर और अन्य 04 सीटों पर आगे चल रही है।

पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक प्रमोद सावंत की सैंकलिम विधानसभा क्षेत्र में यह तीसरी जीत है। उनकी पहली जीत 2012 में हुई थी।

वह 2017 में इसी सैंकलिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे। सावंत ने जीत की हैट्रिक बनाकर अपने किले को कायम रखा।

गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी। राज्य में 79.61 फीसदी मतदान हुआ था। सैंकलिम निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 89.63 प्रतिशत मतदान हुआ

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker