भारत

GOA Election 2022 : गोवा में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चुनाव हार गये, कांग्रेस ने यह सीटी भाजपा से झटक ली

पणजी: गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस के हाथों विधानसभा चुनाव हार गयी। कांग्रेस ने यह सीट भाजपा से झटक ली है।

चुनाव आयोग द्वारा अबतक घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने इस तटीय प्रदेश में एक सीट जीती है जबकि एक अन्य पर आगे चल रही है।

वकालत से राजनीति में आये पालेकर को चुनाव से पूर्व 14 फरवरी को आप ने पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था। वह सेंट क्रूज विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे।

कांग्रेस उम्मीदवार रूडोल्फो फर्नांडीज ने इस सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के एंटोनियो फर्नांडीस को हराया। फर्नांडी4ज इस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे।

कांग्रेस उम्मीदवार को 881, भाजपा के फर्नांडीज को 6377 और पालेकर को 4098 वोट मिले।

आप उम्मीदवार कैप्टन वेंजी वीगास ने बेनाउलिम निर्वाचन क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के चर्चिल अलेमाओ को हराया है जबकि आप प्रत्याशी क्रूज सिल्वा वेलिम सीट पर आगे चल रहे हैं। आप ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker