क्राइमझारखंड

झारखंड : कसूर बस इतना था कि डांस करने से किया मना, Sorry भी बोला, फिर भी ‘बेरहम शिक्षक’ कमरे में बंद कर मारता रहा

गुमला: बच्चे सॉरी-सॉरी कहते रहे लेकिन शिक्षक बंद कमरे में बच्चों पर लाठियां बरसाता रहा।

उसने बच्चों पर चार लाठियां तोड़ डाली। इसमें 13 नाबालिग बच्चे घायल हो गए।

यह घटना बुधवार को जिले के चैनपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित St. Michael’s English Medium School में हुई।

इधर, छात्रों की पिटाई (Students Beating) की सूचना जब उनके अभिभावकों को मिली तो वे आग बबूला हो उठे।

घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में कराया गया। अभिभावकों ने बीडीओ व थाना प्रभारी से इस घटना की लिखित शिकायत करते हुए आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

लाठी से बेरहमी से पिटाई

पीड़ित छात्रों ने बताया कि कल स्कूल में प्रोग्राम होने वाला है।

स्कूल के शिक्षक विकास उर्फ सिरिल कुजूर ने हम 13 छात्रों को डांस करने के लिए कहा ।

हम लोगों ने इसके लिए इंकार किया। इसके बाद शिक्षक ने कमरा बंद करके हम सभी को लाठी से बेरहमी से पिटाई करने लगे।

हम लोग सॉरी-सॉरी कहते रहे लेकिन वे अंधाधुंध पिटाई करते रहे। चार लाठियां भी तोड़ डाली।

हमने प्रिंसिपल से इस घटना की शिकायत की तो उन्होंने शिक्षक विकास उर्फ सिरिल कुजूर से कहा इन्हें और मारो, यहां हमारा राज चलता है।

वह शिक्षक नहीं जालिम है

इस घटना के बाद सभी बच्चे बेहद डरे हुए हैं। बच्चे अभिभावकों से उस स्कूल में नहीं पढ़ाने की बात कह रहे हैं।

घायल छात्र के पिता विजय जायसवाल का कहना है कि हम बच्चों को स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं, ना कि जानवर की तरह मार खाने के लिए।

वह शिक्षक नहीं जालिम है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षक नशे में धुत रहता है।

अभिभावक मो. अफरोज आलम ने कहा कि शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ जीने का सलीका भी सिखाते हैं लेकिन यहां तो छोटी सी बात पर बच्चों को जानवरों की तरह पीटा जाता है।

घटना के संबंध में चैनपुर के बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के 13 छात्रों के साथ शिक्षक के द्वारा मारपीट की गई है।

पदाधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं

इस मामले में एक जांच टीम का गठन किया जाएगा। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि घटना काफी दुःखद है। चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के 13 छात्रों के साथ शिक्षक के द्वारा मारपीट का आवेदन प्राप्त हुआ है।

इस मामले में चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं। जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker