भारत

ज्ञानवापी मामला : निचली अदालत में चल रही कार्यवाही के खिलाफ सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ज्ञानवापी मामले (Gyanwapi)  में निचली अदालत में चल रही कार्यवाही के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता वकील एमएम कश्यप (MM Kashyap) को हाई कोर्ट (High Court) जाने को कहा।

 

कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले पर जनहित याचिका की सुनवाई नहीं करेंगे। याचिकाकर्ता वकील ने 90 के दशक के 3 आदेशों का हवाला दिया था, जिनके मुताबिक काशी (Kashi) और मथुरा (Mathura) में यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा गया था।

 

उल्लेखनीय है कि वाराणसी जिला कोर्ट (Varanasi District Court) ने पिछले दिनों पांच महिलाओं की ओर से देवी श्रृंगार गौरी(Shringar Gauri) की पूजा का अधिकार देने से संबंधित याचिका को सुनवाई के योग्य मानने का आदेश दिया था। इसके बाद अब केस में सुनवाई शुरू हुई है।

 

हिंदू पक्ष की ओर से मांग की जा रही है कि देवी श्रृंगार गौरी की हर रोज पूजा का अधिकार उन्हें मिले। इसके लिए मस्जिद (Mosque) परिसर में स्थित मंदिर तक जाने की इजाजत मिले। साथ ही, मस्जिद परिसर के वजूखाने में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग संबंधी मांग वाली याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई। इन मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker