HomeUncategorizedअगर आपको नहीं मिल रही LPG सिलेंडर की सब्सिडी, तो ये करें...

अगर आपको नहीं मिल रही LPG सिलेंडर की सब्सिडी, तो ये करें उपाय, जानिए आपके खाते में क्यों नहीं आ रही subsidy

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: देश भर में लोगों में चर्चा है कि मोदी सरकार ने गैस पर सब्सिडी देनी बंद कर दी है। घरेलू एलपीजी LPG पर सब्सिडी subsidy अब नहीं मिलने की बहुत सारी शिकायतें आ रही हैं।

कुछ शिकायतें ऐसी भी है कि खाते में मिनिमम बैलेंस न होने के चलते उनके बैंक के अकाउंट से पेनल्टी भी काटी जा रही है।

पहले नियमित रूप से खाते में एलपीजी गैस सब्सिडी आ जाया करती थी, लेकिन अभी कुछ महीने से एलपीजी पर सब्सिडी नहीं आ रही है और बैंकों द्वारा पैनल्टी के नाम पर पैसे भी काट लिए जाते हैं।

क्यों नहीं आ रही है सब्सिडी ?

सब्सिडी और गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में जो डिफरेंस होता है, उसे ही सब्सिडी के रूप में उपभोक्ताओं के खातों में डायेरक्ट ट्रांसफर किया जाता है।

दरअसल नॉनसब्सिडी और सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। इस लिए सब्सिडी बंद है।

अब सब्सिडी की रकम सीधे लाभार्थी के खाते में आती है, लेकिन अगर आपके खाते में सब्सिडी के पैसे नहीं आ रहे तो एलपीजी गैस प्रोवाइडर कंपनियों की वेबसाइट पर आप इसकी शिकायत कर सकते हैं या फिर आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कर कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं।

इसके अलावा खाते में कोई भी लेनदेन ना होने के कारण उसे डीएक्टिवेट कर दिया गया है, जिस कारण से आपको आपके एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिल पा रही है।

सब्सिडी कैसे चेक करें ?

सब्सिडी चेक करने के दो तरीके हैं। पहला है इंडेन, भारत गैस या एचपी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा है LPG ID के जरिए, ये ID आपके गैस पासबुक में लिखी होती है।

आप https://mylpg.in/ पर जाएं। अपना 17 डिजिट का LPG ID भरें।

अगर नहीं मिल रही सब्सिडी तो ये करें

1.  https://mylpg.in/ के आधिकारिक पेज पर जाएं।

2. अपना एलपीजी सेवा प्रदाता चुनें और ‘ज्वाइन डीबीटी’ पर क्लिक करें।

3. यदि आपके पास आधार संख्या नहीं है, तो डीबीटीएल विकल्प में शामिल होने के लिए अन्य आइकन पर क्लिक करें।

4. अब अपने पसंदीदा एलपीजी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

5. एक शिकायत बॉक्स खुलेगा, सब्सिडी की स्थिति दर्ज करें।

6. अब सब्सिडी संबंधी (पहल) पर क्लिक करने के लिए आगे बढ़ें।

7. अब ‘सब्सिडी नहीं मिली’ आइकन पर स्क्रॉल करें।

8. दो विकल्पों के साथ एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, यानी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एलपीजी आईडी।

9. दाईं ओर दिए गए स्थान में 17 अंकों की एलपीजी आईडी दर्ज करें।

10. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दें, कैप्चा कोड को पंच करें और आगे बढ़ें।

11. आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।

12. अगले पृष्ठ पर जाने के बाद, अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें और एक पासवर्ड बनाएं।

13. ईमेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक भेजा जाएगा। लिंक पर क्लिक करें।

14. उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, आपका खाता सक्रिय हो जाएगा।

15. फिर से, https://mylpg.in खाते में लॉगिन करें और पॉपअप विंडो में एलपीजी खाते से जुड़े आधार कार्ड के साथ अपने बैंक का उल्लेख करें।

16. सत्यापन के बाद, अपना अनुरोध सबमिट करें।

17. अब व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री / सब्सिडी ट्रांसफर पर टैप करें।

spot_img

Latest articles

रिम्स में जल्द बेहतर सुविधाएं: मरीजों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलने की तैयारी

Better Facilities at RIMS Soon: रिम्स में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए...

रिम्स में लैब टेक्नीशियन की अस्थायी भर्ती, 13 दिसंबर को होगा वॉक-इन इंटरव्यू

Temporary Recruitment of Lab Technician in RIMS: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च...

रांची में कचरा प्रबंधन होगा मजबूत, खादगढ़ा बस टर्मिनल में बनेगा नया MRF सेंटर

Ranchi to Strengthen Waste Management : रांची में कचरा मैनेजमेंट (Waste Management) को बेहतर...

खबरें और भी हैं...

रिम्स में जल्द बेहतर सुविधाएं: मरीजों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलने की तैयारी

Better Facilities at RIMS Soon: रिम्स में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए...

रिम्स में लैब टेक्नीशियन की अस्थायी भर्ती, 13 दिसंबर को होगा वॉक-इन इंटरव्यू

Temporary Recruitment of Lab Technician in RIMS: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च...