झारखंड

शादी का प्रोग्राम समाप्त होने बाद अचानक होटल में लग गई आग, शॉर्ट सर्किट से…

सूचना मिलने के बाद जबतक अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी पहुंची, तब तक काफी क्षति हो गई थी। भीषण आग को देखते हुए दो दमकल गाड़ी और फायर फाइटर पहुंचे‌।

Fire in Hotel : बुधवार की सुबह शादी (Marriage) के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हजारीबाग (Hazaribagh) के हार्नगंज (Harnganj) स्थित मशहूर होटल अरण्या विहार (Hotel Aranya Vihar) में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

घटना के बाद हार्नगंज मुहल्ले में अफरातफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।

सूचना मिलने के बाद जबतक अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी पहुंची, तब तक काफी क्षति हो गई थी।

भीषण आग को देखते हुए दो दमकल गाड़ी और फायर फाइटर पहुंचे‌।

काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कुछ लोगों का कहना है कि वार्ड 36 के अविनाश कुमार यादव और स्थानीय लोगों की मदद से कई सामानों को आग से जलने से बचाया।

23 अप्रैल की रात को हुआ था शादी का आयोजन

बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल की रात को होटल में शादी थी।

शादी करके दूल्हा,दुल्हन, बाराती, सराती होटल से बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे निकल गए थे।

इसके आधे घंटे बाद यह घटना घटी।

होटल में टेंट, कैटरर, विद्युत सज्जा, साउंड बुकिंग था। उनके समान भी जल गए हैं।

होटल के संचालक मुकेश कुमार सिंह है ने बताया घटना में कितना का क्षति हुआ है, इसका आकलन अभी नहीं किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker