Hazaribagh Ganja Smugglers: जिले के कटकमदाग (Katakamdag) थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद मोहल्ला कूद में पुलिस ने गुरुवार रात रिंकु अंसारी के घर में छापेमारी (Raid) कर आठ बोरा गांजा (Ganja ) बरामद किया।
पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार को जेल भेज दिया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी।