हेल्थ

आखिर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों आता है अधिक चक्कर, क्यों होती है महिलाएं बेहोश

Women Feel Dizzy :  कई महिलाएं (Womens) भीड़-भाड़ वाली जगहों पर या फिर चलते-फिरते अचानक बेहोश (Unconsciousness) होकर गिर जाती है। इतना ही नहीं कई बार महिलाओं को यात्रा के दौरान भी अचानक चक्कर आ जाता है।

महिलाओं को कई कारणों से ऐसी परिस्थितियों (Circumstances) में चक्कर आते हैं। इसकी वजह कई बार कान की गड़बड़ी, मोशन सिकनेस (Motion Sickness) और किसी दवा का असर या कभी कभी डायजेशन (Digestion) की समस्‍या, किसी तरह का संक्रमण या आंतरिक चोट भी हो सकता है।

जब ये चीजें किसी वजह से ट्रिगर (Trigger) करती हैं तो चक्‍कर आने लगता है।

आखिर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों आता है अधिक चक्कर, क्यों होती है महिलाएं बेहोश- After all, why do women feel dizzy more than men, why do women faint

ये हैं चक्कर आने की वजह

मायो क्‍लीनिक के मुताबिक, कई बार जब हार्ट (Heart) बेहतर तरीके से ब्‍लड (Blood) को पंप नहीं कर पाता, तो इसकी वजह से ब्रेन में ब्‍लड सप्‍लाई (Blood Supply) बेहतर ना होने से सिर में चक्‍कर या बेहोशी आने की समस्‍या हो सकती है।

इसकी वजह रक्तचाप (Blood Pressure) में गिरावट को भी माना जा सकता है। दरअसल, जब आपके सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर (Systolic Blood Pressure) में एकाएक गिरावट आती है तो इससे भी चक्कर आना या बेहोशी महसूस हो सकती है।

यह बैठने या बहुत जल्दी खड़े होने पर महसूस होता है। मेडिकल भाषा में इसे ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन (Orthostatic Hypotension) भी कहा जाता है।

आखिर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों आता है अधिक चक्कर, क्यों होती है महिलाएं बेहोश- After all, why do women feel dizzy more than men, why do women faint

शरीर में खून की मात्रा कम होने पर भी आता है चक्कर

कई बार जब शरीर में Blood Circulation अच्‍छा नहीं रहता है तो इसकी वजह से भी चक्‍कर आने जैसा महसूस हो सकता है। यही नहीं, कार्डियोमायोपैथी (Cardiomyopathy), दिल का दौरा, हार्ट अरेथिमिया (Heart Arrhythmia) जैसी स्थितियों से भी चक्कर आ सकते हैं।

इसके अलावा, जब शरीर में खून की मात्रा में कमी होती है तो इस वजह से मस्तिष्क या आंतरिक कान (Brain or Inner Ear) में रक्त प्रवाह सही तरीके से नहीं हो पाता और ऐसा महसूस होने लगता है।

आखिर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों आता है अधिक चक्कर, क्यों होती है महिलाएं बेहोश- After all, why do women feel dizzy more than men, why do women faint

कई दवाइयों के सेवन से भी आता है चक्कर

इसके अलावा, पार्किंसंस रोग और मल्टीपल स्केलेरोसिस (Parkinson’s Disease and Multiple Sclerosis)- के शुरुआती लक्षण के रूप में भी चक्‍कर आने जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता है।

कई बार चक्कर आने की वजह खास दवाओं (Special Drugs) के सेवन की वजह से भी होता है। मसलन, अगर आप रक्तचाप (Blood Pressure) कम करने वाली दवाएं ले रही हैं तो ये कई बार आपके रक्तचाप को बहुत अधिक कम कर देती हैं और बेहोशी (Unconsciousness) का कारण बन सकती हैं।

कई बार एंग्‍जायटी या स्‍ट्रेस (Anxiety or Stress) की वजह से भी चक्कर आ सकते हैं। इसके अलावा, अगर महिला Panic Attack की समस्‍या से जूझ रही है तो भी चक्‍कर आने जैसी समस्‍या परेशान कर सकती है।

आखिर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों आता है अधिक चक्कर, क्यों होती है महिलाएं बेहोश- After all, why do women feel dizzy more than men, why do women faint

स्ट्रेस भी होता है चक्कर आने का बड़ा वजह

अगर महिला में आयरन की कमी है या वह एनिमिक (Anemic) है तो इसका लक्षण भी चक्‍कर आना या सिर घूमना माना जाता है। कई बार एंग्‍जायटी या स्‍ट्रेस (Anxiety or Stress) की वजह से भी चक्कर आ सकते हैं।

इसके अलावा, अगर महिला पैनिक अटैक (Panic Attack) की समस्‍या से जूझ रही है तो भी चक्‍कर आने जैसी समस्‍या परेशान कर सकती है। Low Blood Pressure, लो ब्‍लड शूगर, डायबिटीज (Daibities), अत्‍यधिक गरमी, डीहाइड्रेशन के कारण भी चक्‍कर आ सकता है।

अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्‍याओं (Problems) से जूझ रही हैं तो आपको जल्द से जल्द किसी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अन्यथा बाद में यह छोटी सी बात बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है।

आखिर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों आता है अधिक चक्कर, क्यों होती है महिलाएं बेहोश- After all, why do women feel dizzy more than men, why do women faint

नोट : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी (General Information) प्राप्त करती है। न्यूज़ अरोमा बिहार दिए गए जानकारी की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker