झारखंड

धनबाद से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

धनबाद: कमांडेंट अच्युतानंद 154वीं बटालियन (154th Battalion) के निर्देश (instructions) पर दलजीत सिंह भाटी की अगुवाई में गुरुवार को एक सर्च अभियान (Search Campaign) चलाया गया।

तोपचांची थाना क्षेत्र के गणेशपुर के पास जंगली इलाकों में तालाटूंगरी पहाड़ी के समीप सर्च के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री (Explosive Material ) प्राप्त हुई।

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बंकर (Bunker) में सभी विस्फोटक सामग्री (Explosive Material ) रखी हुई थी। विस्फोटक सामग्री में जिलेटिन 45, डेटोनेटर इलेक्ट्रिक चार और नन इलेक्ट्रिक 5 प्राप्त हुए हैं।

इतनी बड़ी विस्फोटक सामग्री (Explosive Material) किस मकसद से रखी गई थी, यह कहना फिलहाल संभव नहीं है लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों (Security Forces) ने नक्सलियों (Naxalites) के बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया है।

सर्च अभियान (Search Campaign) के दौरान संजीव कुमार सहायक कमांडेंट, वासुदेव निरीक्षक रतनलाल, तोपचांची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, सिपाही केस राम मीणा, उप निरीक्षक गुरुमेल सिंह, SI अनिल विद्यार्थी तथा अन्य अधिकारी एवं जवान शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker