झारखंड

G-20 समिट में भाग लेने रांची पहुंचे IESA के प्रेसिडेंट राहुल वालावाकर

रांची: रांची में दो और तीन मार्च को झारखंड में प्रस्तावित जी-20 समिट (G-20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए डेलिगेट्स (Delegates) के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

G-20 समिट में भाग लेने रांची पहुंचे IESA के प्रेसिडेंट राहुल वालावाकर -IESA President Rahul Walavakar arrives in Ranchi to participate in G-20 Summit

IESA के प्रेसिडेंट और एमडी राहुल वालावाकर (President and MD Rahul Walavakar) के साथ उनकी पत्नी नेत्रा वालावाकर और महेश गोदी बुधवार को रांची पहुंचे। इनके अलावा CSIR के पांच प्रतिनिधि भरत भूषण, गिरीश चंद जोशी, शिवम कुश्वाहा, बिनोद कुमार और शैलेश शाह भी रांची पहुंचे हैं।

G-20 समिट में भाग लेने रांची पहुंचे IESA के प्रेसिडेंट राहुल वालावाकर -IESA President Rahul Walavakar arrives in Ranchi to participate in G-20 Summit

किशोर कौशल ने होटल रेडिसन ब्लू में ब्राजील के प्रतिनिधि का स्वागत किया

एयरपोर्ट पर मौजूद टीम ने CSIR के सभी प्रतिनिधियों का पारंपरिक अंदाज में जोरदार स्वागत किया। साथ ही मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका पूरा खयाल रखा जा रहा है। प्रतिनिधियों के बैठने के लिए एयरपोर्ट पर ही अलग गैलरी बनायी गयी, जहां उन्हें रिफ्रेशमेंट (Refreshments) दिया जा रहा है।

G-20 समिट में भाग लेने रांची पहुंचे IESA के प्रेसिडेंट राहुल वालावाकर -IESA President Rahul Walavakar arrives in Ranchi to participate in G-20 Summit

इसके पहले मंगलवार रात ब्राजील के डॉक्टर फेलिप सिल्वा बेल्लूसी के रांची पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची किशोर कौशल ने होटल रेडिसन ब्लू में ब्राजील के प्रतिनिधि (Brazil Representative ) का स्वागत किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker