हेल्थ

घुटने के दर से हैं परेशान, तो रात में करें ये काम, जल्द मिलेगा राहत

Knee Pain Relief : बढ़ती उम्र के साथ अक्सर बुजुर्गों के घुटनों में दर्द (Knee Pain) शुरू हो जाता है। कभी-कभी दर्द इतना अधिक बढ़ जाता है कि दो कदम भी ठीक से चला नहीं जाता।

तेल से मालिश करने के बावजूद भी घुटनों का दर्द कम ही नहीं होता। अंत में जब लोगों को दर्द से राहत नहीं मिल पाता है तो फिर उन्हें दर्द सहने की आदत-सी हो जाती है।

लेकिन अब आपको इन घुटनों के दर्द को सहने की कोई जरूरत नहीं। आज हम आपको इन घुटनों के दर्द से छुटकारा पाने कि कुछ असरदार उपाय बताने जा रहे हैं।

Knee Pain

मैथी करेगा दर्द को दूर

आपके घुटनों में दर्द रहता है तो रोज रात को 2 चम्मच मैथी (Fenugreek) को एक ग्लास पानी में भिगो कर रख दे |

Knee Pain

और प्रात: काल खाली पेट (Empty Stomach) मेथी को चबा चबा कर खाने से और मेथी का पानी पीने से आपको कभी भी घुटनो का दर्द नही होगा।

कच्चा नारियल

हर रोज आधा कच्चा नारियल (Raw Coconut) खाने से बुढ़ापे में भी कभी आपको घुटनों के दर्द का परेशानी नही होगी।

Knee Pain

अखरोट

5 अखरोट (Walnut) प्रतिदिन खाली पेट खाने से आपके घुटने में कभी कष्ट नही होगा।

Knee Pain

दूध में हल्दी डाल कर पीएं

रोज रात को सोने से पहले एक ग्लास दूध में हल्दी डाल कर पीने से आपको हड्डियों में दर्द की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

Knee Pain

दाल से मिलती है घुटनों के दर्द में राहत

एक दाल के दाने के बराबर थोड़ा सा चूना (“जो आप पान में लगा कर खाते है”) को दही में या पानी में मिला कर पीने से आपको हड्डियों में कभी दर्द नही होगा।

Knee Pain

चूने के पानी (lime water) को हमेशा सीधे बैठकर ही पिए इससे आपको जल्दी आराम होगा। यह औषधि सिर्फ 1 महीने पीने से ही शरीर की किसी भी हड्डी में दर्द हो तो वो जल्दी ठीक हो जाएगा।

भद्र आसन

सुबह और शाम को भद्र आसन  करने से आपको लाभ मिलेगा।

Knee Pain

सब्जियां से होता है घुटनों का दर्द दूर

गोभी, सोयाबीन, हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ खीरे, ककड़ी, गाजर, और मेथी को अवश्य शामिल करे।

Knee Pain

दूध का करें सेवन

दूध और दूध से बनी चीजे भरपूर मात्रा में खाए और कच्चा पनीर भी भोजन में शामिल करे, ऐसा करने से आपके जोड़ों के दर्द (Joint Pain) में कमी आएगी।

Knee Pain

इन चीजों के लगातार सेवन करने से जल्द ही आपको घुटनों के दर्द से राहत मिल जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker