रांची में बड़े भाई ने की अपने छोटे भाई की हत्या, फरार

0
1052
#image_title
Advertisement

न्यूज़ अरोमा रांची: जिले तमाड़ थाना क्षेत्र के रुगड़ी गांव में बुधवार को जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लालू मंडल व वनमाली मुंडा दो सगे भाइयों की 1500 एकड़ जमीन है, जिसे लेकर कई वर्ष से दोनों भाई के बीच विवाद चल रहा था।

बुधवार को दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ बाद में छोटे भाई बनमाली ने बड़े भाई लालू को धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार व तमाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद बनमाली फरार हो गया। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।