क्राइमझारखंड

भूल कर भी न करें ये गलती! झारखंड में ICICI बैंक के ATM से पैसे निकाल रही युवती से इस तरह साइबर अपराधियों ने ठगे 85000

धनबाद: cyber criminals withdrawing money from ICICI Bank ATM गोविंदपुर थाना अंतर्गत लाल बाजार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर साहिबा नामक युवती के खाते से ₹85000 उड़ा लिए।

साहिबा आमला ट्रांड निवासी मो. शमीम की पुत्री है एवं आईबीएम कंपनी गुरुग्राम में नेटवर्क इंजीनियर है।

उसने गोविंदपुर थाना को दिए गए आवेदन में कहा है कि वह शनिवार दोपहर आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank के एटीएम ATM से रुपए निकासी के लिए आई थी।

इस दौरान उसका मोबाइल घर में छूट गया था। साथ में उसके पिताजी का एटीएम भी था। एटीएम में तीन चार युवक खड़े थे।

वह जब रुपये निकालने के लिए एटीएम ATM में काट डाला तो इनवेलिड बताने लगा। जब वह रुपये नहीं निकलने से परेशान हो गई तो वहां खड़े युवकों से कहा कि मेरा पैसा नहीं निकल रहा है।

आप लोग अपना पैसा निकाल कर देखें। उसमें से एक युवक ने उन्हें पुनः कार्ड डालने को कहा। कार्ड डालने के बाद पिन कोड डालने को कहा। उन लोगों के सामने उसने पिन डाला दिया पर इस बार भी पैसे नहीं निकले।

इस बीच वह बाहर निकली और युवक से कहा कि मैं मोबाइल घर पर ही भूल आई हूं।

उसने अपने घर फोन करने के लिए युवक से मोबाइल मांगा। युवक ने बैलेंस नहीं होने की बात कर अपना मोबाइल नहीं दिया।

इसके बाद वह घर पहुंची तो अपने मोबाइल में 85,000 की निकासी का मैसेज देख कर दंग रह गई। वह गोविंदपुर थाना आई और मामले की जानकारी दी। उसका एटीएम ATM कार्ड एचडीएफसी बैंक का है।

पुलिस को अंदाजा है कि उसका पिन कोड याद कर बाहर खड़े लोगों ने ही रुपए की निकासी कर ली है।

यह भी संभव है कि उन लोगों ने एटीएम ATM में किसी तरह की गड़बड़ी कर दी हो, ताकि उससे रुपए की निकासी नहीं हो पा रही थी। बार-बार इनवेलिड का पर्चा आ जा रहा था।

पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह एवं पीएसआई दीपक कुमार झा मामले की तहकीकात कर रहे हैं।

एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker