जॉब्स

Indian Air Force ने निकाली बंपर भर्ती, इन युवाओं को अफसर बनने का बेहतरीन मौका, जानिए एग्जाम पैटर्न

नई दिल्ली: युवाओं के लिए एक जरूरी सूचना है। भारतीय वायुसेना ने अभ्यर्थियों के लिए बंपर भर्ती (Indian Air Force Job) निकाली है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो गई है और यह 30 जून 2023 तक चलेगी।

इच्छुक उम्मीदवार careerairforce.nic.in या afcat.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना ने Air force कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test) 2023 ( AFCAT – 02/2023 ) के लिए आवेदन मांगे हैं।

इसमें पुरुष और महिला अभ्यर्थियों कमिशंड ऑफिसर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 276 पदों पर भर्तियां होनी है। इस भर्ती के जरिए भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूट (Technical and Non Technical) ब्रांच में भर्तियां की जाएंगी।

Indian Air Force ने निकाली बंपर भर्ती, इन युवाओं को अफसर बनने का बेहतरीन मौका, जानिए एग्जाम पैटर्न-Indian Air Force took out bumper recruitment, the best opportunity for these youths to become officers, know the exam pattern

पदों का ब्योरा

फ्लाइंग 11 पद
ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल
एयरोनॉटिकल इंजीनियर (L) – 109 पद
एयरोनॉटिकल इंजीनियर (M) – 42 पद
ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल
वेपन सिस्टम (WS) ब्रांच – 17 पद
एडमिन – 50 पद
अकाउंट्स – 10 पद
लॉजिस्टिक्स 19 पद
एजुकेशन – 09 पद
मेट्रोलॉजी – 09 पद

शैक्षणिक योग्यता

फ्लाइंग ब्रांच – (Flying Branch) 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में Maths and Physics विषय होना जरूरी। 60 फीसदी मार्क्स के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। या 60 फीसदी मार्क्स के साथ BE/ Btechडिग्री।

Indian Air Force ने निकाली बंपर भर्ती, इन युवाओं को अफसर बनने का बेहतरीन मौका, जानिए एग्जाम पैटर्न-Indian Air Force took out bumper recruitment, the best opportunity for these youths to become officers, know the exam pattern

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच

50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय (Maths and Physics Subjects) होना जरूरी एवं इंजीनियरिंग में चार वर्षीय डिग्री / इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन ।

ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल)

वेपन सिस्टम ब्रांच – (Weapon Systems Branch) 12वीं पास ( मैथ्स व फिजिक्स में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी) एवं 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन ।

एडमिनिस्ट्रेशन एंड लॉजिस्टिक्स

– किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पांस एवं किसी भी विषय से 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन।

अकाउंट्स ब्रांच – (Accounts Branch) 60 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम या फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ BBA/ BMS/ BBS या CA / CMA/CS/CFA या Finance में स्पेशलाइजेशन के साथ BSc।

एजुकेशन- किसी भी विषय से 12वीं पास किसी भी विषय से 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन।

मेट्रोलॉजी – 12वीं पास एवं Science Stream / Maths/ Stats/Geography/Computer Application / Environmental Science/ Applied Physics/Oceanography/Metrology/Agriculture Metrology/Ecology and Environment/Geo physics/Environmental Biology  में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (50 फीसदी मार्क्स के साथ)

आयु सीमा

फ्लाइंग ब्रांच- AFCAT से – 20 से 24 वर्ष । आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। यानी आवेदक का जन्म 2 जुलाई जनवरी 2000 से 01 जुलाई 2004 के बीच हुआ हो।

ग्राउंड ड्यूटी (Technical and Non Technical) – 20 से 26 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। यानी आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1998 से 01 जुलाई 2004 के बीच हुआ हो।

चयन

ऑनलाइन AFCAT परीक्षा होगी। ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट (Engineering Knowledge Test) में भी बैठना होगा। फाइनल मेरिट AFCAT और AFSB दोनों परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर निकाली जाएगी।

एग्जाम पैटर्न

2 घंटे के टेस्ट में 100 मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्न (Multiple Choice Questions) पूछे जाएंगे जो जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, मिलिट्री एप्टीड्यूड से होंगे। पेपर 300 अंकों का होगा। पेपर सिर्फ इंग्लिश में होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।

आवेदन शुल्क – 250 रुपये

एनसीसी स्पेशल एंट्री (NCC Special Entry) के लिए- कोई आवेदन शुल्क नहीं।

आपको बता दें कि AFCAT टेस्ट (AFCAT Test) के जरिए भर्ती साल में दो बार निकलती है- जून और दिसंबर। इसका टेस्ट फरवरी और अगस्त में आयोजित होता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker