विदेश

ईरान की तुलना में इजराइल की आबादी बहुत कम, मगर मिलिट्री ताकत की दृष्टि से…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 145 देशों में ताकतवर मिलिट्री (Powerful Military) के मामले में Iran 14वें स्थान पर है। Israel 17वें स्थान पर है।

Iran-Israel Military Power : रविवार को ईरान (Iran) ने इसराइल (Israel) पर ड्रोनों (Drones) और मिसाइलों (Missiles) से हमला किया। दुनिया के कई देशों ने इसकी आलोचना की।

यूनाइटेड नेशंस (United Nations) ने भी इस पर नाराजगी जताई।

इस बीच दोनों के बीच आबादी (Population) और सैन्य ताकत की तुलना की जानकारी भी सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 145 देशों में ताकतवर मिलिट्री (Powerful Military) के मामले में Iran 14वें स्थान पर है। Israel 17वें स्थान पर है।

ईरान की कुल आबादी (Population) 8.75 करोड़ से ज्यादा है। इजराइल की मात्र 90 लाख से थोड़ी ज्यादा होगी।

ईरान के पास मिलिट्री सर्विस (Military Service) में काम करने के लायक फिट लोगों की संख्या 4.11 करोड़ है, जबकि इजरायल के पास मात्र 31.56 लाख ही।

सैनिकों की संख्या की तुलना

Iran के पास कुल सैनिकों की संख्या 11.80 लाख है। इजराइल के पास 6.70 लाख।

ईरान के पास एक्टिव सैनिक (Active Army) 6.10 लाख हैं। इजरायल के पास 1.70 लाख।

ईरान के पास रिजर्व सैन्य बल (Reserve Military Forces) 3.50 लाख और इजरायल के पास  4.65 लाख। इस मामले में इजराइल ईरान से थोड़ा आगे है।

लेकिन ईरान के पास सैनिक ज्यादा हैं। ईरान के पास 2.20 लाख पैरा-मिलिट्री (Para-Military) है, जबकि इजरायल के पास मात्र 35 हजार सैनिक।

ईरान के पास कुल 42 हजार वायुसैनिक (Air Man) हैं। इजरायल के पास 89 हजार।

अगर थल सैनिकों की बात करें तो ईरान के पास 3.50 लाख तो इजराइल के पास 5.26 लाख।

वायु सेवा की ताकत की तुलना

ईरान की वायुसेना (Air Force) के पास 551 एयरक्राफ्ट (Aircraft) रिजर्व में हैं। 358 एक्टिव हैं।

इजराइल के पास 612 रिजर्व और 490 एक्टिव एयरक्राफ्ट (Aircraft) हैं।

ईरान के पास 186 फाइटर जेट्स (Fighter Jets) हैं, जिनमें से 121 हर समय हमले के लिए तैयार रहते हैं।

के पास 241 फाइटर जेट्स (Fighter Jets) हैं, जिनमें से 193 हमला के लिए रेडी (Ready) रहते हैं।

थल सेना की ताकत की तुलना

ईरान के पास कुल मिलाकर 1996 टैंक (Tank) हैं, जिनमें से 1397 इस समय जंग (War) के लिए तैयार हैं।

इजरायल के पास 1370 टैंक हैं, जिनमें से 1096 टैंक हमले के लिए तैयार हैं।

ईरान के पास कुल 65,765 सैन्य वाहन (Military Vehicle) हैं, जिनमें से 46 हजार से ज्यादा एक्टिव हैं।

इजरायल के पास 43,407 सैन्य वाहन हैं, जिनमें से 34,736 एक्टिव मोड में हैं।

अगर सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी (Self-Propelled Artillery) की बात करें तो ईरान के पास 580 हैं, जिनमें से 406 एक्टिव सर्विस में हैं। बाकी स्टॉक (Stock) में हैं।

वहीं, इजराइल के पास 650 सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी (Self-Propelled Artillery) है, जिनमें से 540 हमला करने के लिए तैयार हैं।

अगर खींचने वाली आर्टिलरी की बात करें तो ईरान के पास 2050 हैं, इजराइल के पास सिर्फ 300। ईरान के पास 775 मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम (MLRS) है, जबकि इजरायल के पास सिर्फ 150।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker