विदेश

इजरायल का बदला : सीरिया में ईरानी दूतावास पर एयर स्ट्राइक, अब पश्चिम एशिया में बढ़ी टकराव की आशंका

ईरान ने पिछले दिनों दर्जनों ड्रोन (Drone) और मिसाइल (Missiles) के साथ इजरायल (Israel) पर हमला कर दिया था।

Air Strike on Iranian Embassy : सीरिया (Syria) में ईरान के दूतावास (Iranian Embassy) पर संदिग्‍ध इजरायली एयरस्‍ट्राइक (Air Strike) के बाद पश्चिम एशिया (West Asia) में टकराव की आशंका अब और बढ़ गई है।

ईरान ने पिछले दिनों दर्जनों ड्रोन (Drone) और मिसाइल (Missiles) के साथ इजरायल (Israel) पर हमला कर दिया था।

अब इजरायल द्वारा Iran पर मिसाइल अटैक (Missile Attack) करने की खबरें सामने आ रही हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इजरायली मिसाइल (Israeli Missile) ने Iran के परमाणु संयंत्रों (Nuclear Plants) को निशाना बनाया है।

Air strike on Iranian embassy in Syria

उधर, इजरायली हमले की मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद ईरान ने पश्चिमी हिस्‍से में अपने एयरस्‍पेस (Air Space) को आवाजाही के लिए बंद कर दिया है।

उधर, ईरान के इस्‍फहान में एयरपोर्ट (Airport) पर धमाके की आवाज सुनी गई है। बताया जा रहा है कि इजरायली मिसाइल ने ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाकर दागी गई हैं।

Air strike on Iranian embassy in Syria

ईरानी मीडिया ने भी धमाके की आवाज सुने जाने की बात कही है। ईरान की ‘फार्स न्‍यूज एजेंसी’ के अनुसार, इस्‍फहान के एयरपोर्ट पर धमाके की आवाज सुनई गई है। हालांकि, अभी इस धमाके के वजहों की पुष्टि नहीं हुई है।

Air strike on Iranian embassy in Syria

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker