झारखंड

JAC Result : आज जारी होगा 12वीं के तीनों संकाय का रिजल्ट, प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी टॉपर्स की घोषणा, Direct Link

JAC बोर्ड इंटरमीडिएट (Intermediate) के तीनों संकाय साइंस (Science), कॉ़मर्स (Commerce) और आर्ट्स (Arts) समेत वोकेशनल (Vocational) का परिणाम एक साथ ही जारी करेगा।

JAC 12th Result 2024 Direct Link : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के 12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म होने वाला है।

आज यानी 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे JAC 12वीं का रिजल्ट (Result) जारी करेगा।

JAC बोर्ड इंटरमीडिएट (Intermediate) के तीनों संकाय साइंस (Science), कॉ़मर्स (Commerce) और आर्ट्स (Arts) समेत वोकेशनल (Vocational) का परिणाम एक साथ ही जारी करेगा।

विद्यार्थी जैक बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी टॉपर्स की घोषणा

बताते चलें बोर्ड परिणाम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) आयोजित करेगा जहां परिणाम की घोषणा के साथ टॉपर्स (Toppers) के नाम की भी घोषणा की जाएगी। वहीं कुछ दिनों बाद टॉपरों को इनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

740 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

बताते चलें इंटर विज्ञान, वाणित्य और कला संकाय की परीक्षाएं 6 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थीं।

इसके लिए पूरे राज्य में 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

विज्ञान के 94,433, वाणिज्य के 25,907 और कला के 2,24,502 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

वहीं इंटर वोकेशनल में 729 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker