बिहार

पति के लिए सड़क पर भिड़ गई दो सौतन, जमकर हुई मारपीट

Affair Case in Jamui : जमुई के Kacheri Road में दो महिलाओं में पति को लेकर विवाद हो गया है। बात मारपीट तक पहुंच गई। एक महिला ने दूसरी महिला को सड़क पर पटक दिया और एक दूसरे चोटी पकड़कर भिड़ गई।

मौके पर मौजूद एक अन्य महिला ने बीच बचाव करते हुए दोनों महिलाओं को अलग किया। इस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर थाना ले गई।

पति की तलाश में भिड़ीं महिलाएं-

जानकारी के मुबाबिक मामले को लेकर खैरा इलाके की जुबैदा ने बताया कि उसके पति का दूसरी महिला शबाना के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसकी शादी 11 साल पहले Salim Ansari से हुई है। बताया कि पति ने एक सप्ताह पहले Kerala से प्रेमिका को बुलाकर शादी कर ली।

इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर अपने पति की तलाश में जुबेदा सौतन शबाना के पास पहुंच गई और अपने पति की खोज करने लगी। जुबैदा का आरोप है कि उसकी सौतन शबाना उसके पति को छुपा कर रखी है।

वहीं शबाना का कहना है कि हम दोनों पहले से ही एक दूसरे से प्रेम करते थे। बीते 30 जनवरी को दोनों ने Court Marriage किया है। कोर्ट मैरिज के बाद उसका पति फरार हो गया। अब जुबेदा पति को छुपाने का आरोप लगाकर मारपीट कर रही है।

जुबेदा नवादा जिले के कौआकोल की रहने वाली है। वहीं शबाना ने कहा कि जुबेदा ने उसके साथ तब झगड़ा किया जब वह अपनी बहन के साथ जमुई आई थी। फिलहाल या मामला महिला थाना पहुंचा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker