झारखंड

झारखंड विधानसभा : अंबा प्रसाद ने उठाया OBC आरक्षण का मुद्दा

रांची: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन Monday को कांग्रेस MLA Amba Prasad ने सदन में OBC आरक्षण का मामला उठाया।

अल्पसूचित सवाल में उन्होंने कहा कि बिना OBC आरक्षण के पंचायत चुनाव करा लिया गया। जल्द ही नगर निकायों के चुनाव होने वाले हैं।

ऐसे में Government आगामी नगर निकाय Election में OBC आरक्षण लागू करना चाहती है या नहीं।

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि….

इस पर मंत्री Alamgir Alam ने कहा कि यह मामला Government के सामने विचाराधीन है। समिति का गठन होना है, उसके बाद आरक्षण लागू करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी।

मंत्री के जवाब पर अंबा प्रसाद ने कहा कि December में ही कहा गया था कि समिति का गठन विचाराधीन है।

आखिर कब तक मामला विचाराधीन रहेगा।Government इस पर स्पष्ट जवाब दे, तो इस पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने जवाब दिया कि Panchayat Election के कारण समिति का गठन नहीं हुआ था। जल्द ही समिति का गठन कर लिया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker