झारखंड

झारखंड : आठवीं बोर्ड की परीक्षा के दिन भी परीक्षार्थियों को मिलेगा मध्याह्न भोजन

रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों (Government Schools) की आठवीं बोर्ड की परीक्षा (8th Board Exam) के दिन भी परीक्षार्थियों को अब मध्याह्न भोजन (Mid Day Meal) दिया जायेगा।

इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy) के राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने आदेश जारी कर दिया है।

परीक्षार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन का आयोजन होगा

प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक (District Education Superintendent) को भी पत्र के जरिये इसकी सूचना दे दी है। जारी आदेश में निदेशक ने कहा है कि 13 अप्रैल को आठवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन होना है।

पूर्व की भांति परीक्षा आयोजन के दिन सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मध्याह्न भोजन (Mid Day Meal) उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा खत्म होने के बाद सभी परीक्षार्थी मध्याह्न भोजन ग्रहण करेंगे।

उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र रहने की स्थिति में निकटतम मध्य विद्यालय में परीक्षार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन का आयोजन होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker